चुनाव आयोग के प्रमुख शैलेश अग्रवाल संगठन के ढांचे को मजबूत करने पहुंचे हल्द्वानी

चुनाव आयोग के प्रमुख शैलेश अग्रवाल संगठन के ढांचे को मजबूत करने पहुंचे हल्द्वानी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सांगठनिक चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मजबूत सांगठनिक ढांचे के गठन को लेकर गहन चिंतन और मनन का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में स्वराज आश्रम में राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन चुनाव आयोग के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश चुनाव आयोग के प्रमुख सांसद जीसी चन्द्रशेखर ने पार्टी संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की। यहां स्वराज आश्रम में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश अग्रवाल ने बताया कि एआईसीसी के निर्वाचन आयोग की ओर से देश के दूसरे राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दूसरे राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दूसरे जिलों से ब्लाक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आधी रात को तड़तड़ाईं गोलियां एक की मौत स्टोन क्रेशर हिस्सेदारी को लेकर कनिष्ठ प्रमुख सहित तीन घायल

शहर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिला निर्वाचन अध्किारी अग्रवाल की अगुवाई में चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से संपन्न की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो परंपरा रही है, उसी परंपरा के तहत काम कर संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही पूरे जोश और खरोश के साथ पार्टी अपना लक्ष्य हासिल करेगी। बैठक में विधायक सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, शोभा बिष्ट, नीमा भट्ट, रवि जोशी, तौफीक अहमद, मौ. गुपफरान, सुमित कुमार, मुकुल बल्यूटिया, एनबी गुणवन्त, नरेश अग्रवाल, सुहेल सिद्दीकी, शकील सलमानी, जाकिर हुसैन, बहादुर सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, राजो टण्डन, वरूण भाकुनी, दीप पाठक, विशाल भोजक, त्रिलोक सिंह कठायत, सौरभ भट्ट, जीवन कार्की, मलय बिष्ट, अमित रावत, सतनाम चटवाल, गिरीश पाण्डे आदि कार्यकर्ता थे।