जनता ने आशीर्वाद दिया तो इंदिरा जी की सोच को पूर्ण निष्ठा एवं प्राथमिकता के साथ पूरा करने का करूंगा प्रयास-सुमित

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस हाईकमान सोनिया गाँधी ने विश्वाश जताते हुये स्व0 इंदिरा हृदेश्य के पुत्र को 59 विधानसभा सीट हल्द्वानी से युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया | वही युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदेश ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता के सहयोग से इंदिरा जी की सोच को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है, जिसे पूर्ण निष्ठा एवं प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  तथाकथित व्यक्ति के खिलाफ संवाददाता अतुल अग्रवाल ने दर्ज़ कराई FIR

रविवार को स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि वह डबल इंजन की सरकार द्वारा रोके गए आईएसबीटी, चिड़ियाघर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तथा रिंग रोड जैसे तमाम विकास कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही स्वर्गीय इन्दिरा हृदयेश के सपने को साकार करेंगे। डबल इंजन की सरकार में बंद पड़े विकास कार्य एवं शहर के अंतर्गत खराब सड़कें को जनता-जनार्दन एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों के सहयोग से ब्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड सूचना आयोग के द्वारा कुल 1598 द्वितीय अपीलों और शिकायतों की सुनवाई करते हुए कुल 1097 वादों का निस्तारण किया गया

वार्ता के दौरान भावुक होकर सुमित ने पुनः पार्टी हाईकमान का आभार एवं धन्यवाद जताते हुए कहा कि मेरी माता जी द्वारा इस क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हुए जो जगह बनाई, मै कोशिश करूंगा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके द्वारा शेष कार्यो को पूर्ण करते हुए जनता एवं संगठन द्वारा किये गए विश्वास पर खरा उतर सकूं। सुमित ने दावे के साथ कहा कि हल्द्वानी सीट में विजय प्राप्त करने के साथ ही कांग्रेस नैनीताल जिले की छह की छह सीटें जीतेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश सचिव एडवोकेट गोबिन्द बिष्ट, केदार पलड़िया, जगमोहन बगडवाल, इन्द्र पाल आर्या, चंदन नेगी, सुएब अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। इससे पूर्व स्वराज आश्रम पहुंचे सुमित हृदेश का कार्यकर्ताओं की भीड़ द्वारा इंदिरा हृदयेश अमर रहे, सुमित हृदयेश जिंदाबाद के नारों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...