संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कांग्रेस हाईकमान सोनिया गाँधी ने विश्वाश जताते हुये स्व0 इंदिरा हृदेश्य के पुत्र को 59 विधानसभा सीट हल्द्वानी से युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया | वही युवा कांग्रेस नेता सुमित हृदेश ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता के सहयोग से इंदिरा जी की सोच को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है, जिसे पूर्ण निष्ठा एवं प्राथमिकता के साथ करने का प्रयास करूंगा।



रविवार को स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा कि वह डबल इंजन की सरकार द्वारा रोके गए आईएसबीटी, चिड़ियाघर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तथा रिंग रोड जैसे तमाम विकास कार्यों को पूर्ण करने के साथ ही स्वर्गीय इन्दिरा हृदयेश के सपने को साकार करेंगे। डबल इंजन की सरकार में बंद पड़े विकास कार्य एवं शहर के अंतर्गत खराब सड़कें को जनता-जनार्दन एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों के सहयोग से ब्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा।
वार्ता के दौरान भावुक होकर सुमित ने पुनः पार्टी हाईकमान का आभार एवं धन्यवाद जताते हुए कहा कि मेरी माता जी द्वारा इस क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हुए जो जगह बनाई, मै कोशिश करूंगा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके द्वारा शेष कार्यो को पूर्ण करते हुए जनता एवं संगठन द्वारा किये गए विश्वास पर खरा उतर सकूं। सुमित ने दावे के साथ कहा कि हल्द्वानी सीट में विजय प्राप्त करने के साथ ही कांग्रेस नैनीताल जिले की छह की छह सीटें जीतेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश सचिव एडवोकेट गोबिन्द बिष्ट, केदार पलड़िया, जगमोहन बगडवाल, इन्द्र पाल आर्या, चंदन नेगी, सुएब अहमद सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। इससे पूर्व स्वराज आश्रम पहुंचे सुमित हृदेश का कार्यकर्ताओं की भीड़ द्वारा इंदिरा हृदयेश अमर रहे, सुमित हृदयेश जिंदाबाद के नारों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595