घर से निकलते ही आपको जाम से बचना है तो

घर से निकलते ही आपको जाम से बचना है तो
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी शहर में कल रामबारात के अवसर पर दोपहर 2 बजे से हल्द्वानी में बडे वाहनों एवं बसों का डायवर्जन प्लान पुलिस ने जारी कर दिया है। अगर आपको जाम से बचना है तो बाजार आने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़े यह डायवर्जन प्लान .. बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल / गौला बाईपास होते हुए हल्द्वानी / नारीमन / काठगोदाम से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे ।
यह भी पढ़ें 👉  फेसबुक प्रेमी ने महिला से अपने ही घर में सात लाख रू की ज्वेलरी पर लगवाया चूना थाना बनभूलपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

🚸 रामपुर रोड से आने वाली समस्त बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे ।

छोटे वाहन

🚸 बरेली रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन गांधी तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा, ITI तिराहा होते हुये मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बीएसपी से 2022 में दावेदारी – राजकमल सोनकर

🚸 रामपुर रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन ITI तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा / नवाबी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

🚸 कालाढुंगी रोड़ से आने वाले समस्त छोटे वाहन लालडांट / मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामवासियो ने गुहार लगाई अधिकारियो ने नज़रे घुमाई एक व्यक्ति ने जान गवाई ग्रामवासियो ने सरकार अधिकारियो के खिलाफ नाराज़गी जताई>>देखे VIDEO

🚸 नैनीताल रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन नैनीताल कॉपरेटिव बैक तिराहे से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैक से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

🚸 OK होटल से दमुवाढुंगा की ओर चलने वाले ऑटो, स्टेडियम वाली गली से संचालित किये जायेगें।

🚸 मंगलपड़ाव ऑटो स्टैण्ड से लालकुंआ की ओर चलने वाले ऑटो / विक्रम / मैजिक गांधी इन्टर कॉलेज तिराहे से संचालित किये जायेगें ।

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, नविन मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़नी होगी जमीन,,,डब्बू ---- मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू का कहा कि...