आईजी टेलीकॉम उत्तराखंड ने लिया नैनीताल पुलिस की संचार व्यवस्था का जायजा

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

आज दिनांक 17.2.2022 को श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम/सीआईडी उत्तराखंड द्वारा जनपद नैनीताल के पुलिस दूरसंचार शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचार शाखा के विभिन्न अनुभागों में मौजूद उपकरणों व अभिलेखों के रखरखाव तथा स्वच्छता का जायजा लेकर, शाखा में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवंटित दायित्वों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के उपरांत आईजी महोदया द्वारा पुलिस संचार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है:–

➡️ डायल 112 की प्रभाविकता को बढ़ाया जाय तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुंआ में गरजी JCB भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रेलवे ने ध्वस्त कराया अतिक्रमण, तीखी नोंकझोंक

➡️ डायल 112 में प्राप्त सूचना/शिकायत पर संबंधित थानों को अवगत कराते हुए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस कार्यवाही की फीडबैक भी ली जाय।

➡️ रेडियो शाखा के अंतर्गत आवंटित सरकारी आवासों का रिव्यू किया जाय तथा किसी भी अवश्यकता के संबंध में पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जाय।

➡️ सीसीटीवी की उपयोगिता को बढ़ाते हुए प्रो एक्टिव मोड में कार्य किया जाय।

➡️ सुदूर स्थानों में स्थापित रिपीटर केंद्रों के नियुक्ति के लिए कर्मियों से उनके प्रत्यावेदन के आधार पर नियुक्ति हेतु विचार किया जाय तथा समय समय पर परिवर्तन की कार्यवाही भी अमल में लाई जाय।

➡️ सभी उपस्थित संचार टीम को अवगत कराया गया है कि वे अपनी संचार की महत्ता को समझें तथा इसकी प्रभाविकता को बढ़ाने के लिए अपना महत्पूर्ण योगदान दें।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के 307 परिवार, को आर्थिक धनराशि 14.81 लाख का वितरण

➡️ प्रतिदिन अपने कार्यालयों तथा परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे स्वच्छ परिवेश में रहकर सार्थक ऊर्जा के साथ कार्य किया जा सके।

➡️ विगत माह में घटित दैवीय आपदा तथा उत्तराखंड विधान सभा निर्वाचन 2022 में संचार शाखा द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों व सुदृढ़ संचार व्यवस्था के लिए नैनीताल पुलिस संचार टीम को बधाई दी गई तथा भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने के अपेक्षा की गई है।

➡️ सभी संचार कर्मियों को अपने कार्य के साथ–साथ स्वास्थ्य व फिटनेस पर नियमित रूप से ध्यान देने के लिया प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  7 दशको से कांग्रेस भाजपा ने छलने का काम किया – ग्राम प्रधान तनुजा पांडे

➡️ हेल्थी बॉडी, हेल्थी माइंड की अवधारणा को साकार करने के लिए सभी संचार कर्मियों को कार्य के साथ–साथ खेल कूद की ओर भी ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल, श्री गिरजा शंकर पाण्डेय, एसपी टेलीकॉम, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस, श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ लाइन/यातायात नैनीताल, श्री राजकुमार सिंह बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूर संचार नैनीताल, श्री पलविंदर सिंह, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, 31 वाहिनी पीएसी, श्री ऋषिकेश मंडल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, आईआरबी रामनगर, श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल तथा संचार शाखा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...