![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0515-1.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी महाविद्यालय में कैंपस बनाया जाए – कौशल बिरखानी
महाविद्यालय का ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार-बार नैनीताल के चक्कर लगाने से मिले
छुटकारा – कौशल बिरखानी
महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान 2023 फरवरी तक करने का छात्र छात्राओं को दिया आश्वासन
संगठन को बदनाम करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप की कोई सत्यता नहीं – कौशल बिरखानी
संगठन सर्वोपरि है जो संगठन का निर्णय होगा वह मान्य होगा – कौशल बिरखानी
एबीवीपी संगठन 1000 प्लस वोटों से विजय श्री हासिल करेगा – कौशल बिरखानी
3 साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह छात्रसंघ के 11 पदों के लिए किया नामांकन
अध्यक्ष पद पर हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला एबीवीपी, एनएसयूआई और एबीवीपी की बागी प्रत्याशी मैदान में
24 दिसंबर को 11 हजार छात्र छात्राएं करेंगे चुनाव में मतदान नामांकन के लिए पुलिस ने की है सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221220-WA0334.jpg)
कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई एबीवीपी के कौशल बिरखानी ने नामांकन किया 24 दिसंबर को एमबीपीजी महाविद्यालय के 11 हजार छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे, यह मतदान 11 पदों के लिए किया जाएगा। कोविड के चलते तीन साल के अंतराल के बाद यह छात्र संघ चुनाव करवाया जा रहा है। जिसको लेकर छात्रों में बेहद उत्साह है। वही एमबीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य एनएस बनकोटि ने कहा नामांकन प्रक्रिया पुलिस और प्रशासन की देखरेख में करवाया जा रहा है।
हल्द्वानी एमबीपीजी महाविद्यालय में कैंपस होना अति आवश्यक है कुमाऊ का एकमात्र महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज है वही उनका कहना है कि पूरे कुमाऊं से छात्र छात्राएं इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं | महाविधालय में कैंपस का लाभ छात्र-छात्रा उठा सकते हैं छात्र-छात्राएं कोर्स \ प्रोफेशनल कोर्सेज का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/DSC_0515.jpg)
कौशल बिरखानी ने कहा उनका पहला मुद्दा यही होगा कि हल्द्वानी महाविद्यालय में कैंपस बनाया जाए , कौशल का कहना है कि हल्द्वानी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए नैनीताल यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ते हैं उनका प्रयास रहेगा कि एक महाविद्यालय का ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए जिससे छात्र छात्राओं को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार-बार नैनीताल के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल सके इस ऑनलाइन पोर्टल पर 48 घंटों में समस्याओं का समाधान भी होना चाहिए
कौशल बिरखानी ने कहा कि महाविद्यालय की जो भी समस्याएं है उनका समाधान 2023 फरवरी तक करने का दिया आश्वासन वही उनका कहना है कि जो भी संगठन से बाहर जाता है वर्ष 2014 से देखा जा रहा है संगठन को बदनाम करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाने का ही कार्य करता है ऐसे आरोप-प्रत्यारोप की कोई सत्यता नहीं है संगठन पारदर्शिता के साथ अपना कार्य करता है वही कौशल बिरखानी का कहना है कि संगठन सर्वोपरि है उनके द्वारा बताया गया है कि पूर्व में भी जब चुनावों की तैयारी में लगे थे वक्त भी उनके द्वारा यही कहा गया था कि संगठन सर्वोपरि है जो संगठन का निर्णय होगा वह मान्य होगा
आज संगठन ने उनको प्रत्याशी घोषित किया है यदि संगठन हम को प्रत्याशी घोषित नहीं करता फिर भी हम संगठन के लिए ही कार्य करते छात्रसंघ चुनावों में दावे करना एक अलग विषय है दावे सभी प्रत्याशी करते हैं कौशल बिरखानी का कहना है कि वह 101% चुनावों में जीत कर एबीवीपी को एक बड़ी जीत दिलाने में सक्षम होंगे वही उनके द्वारा यह भी दावा किया गया है कि इस बार एबीवीपी संगठन 1000 प्लस वोटों से विजय श्री हासिल करेगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595