Ad

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी में 7 कुंटल माल बरामद 44 चालान रू0 4 लाख 50 का जुर्माना>>देखे VIDEO

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी में 7 कुंटल माल बरामद 44 चालान रू0 4 लाख 50 का जुर्माना>>देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

1 > व्यापारी , भोलानाथ छोटी रोड़ , लगभग 1 कुंटल जुर्माना 1 लाख
2 > व्यापारी , अमित केसरबानी छोटी रोड़ लगभग 1 कुंटल उपरोक्तानुसार कार्यवाही नियमानुसार
3 >व्यापारी , संजय केसरबानी छोटी रोड़ लगभग 1 कुंटल नियत जुर्माना नियमानुसार
4 > व्यापारी , अकील अहमद सब्ज़ी मंडी लगभग 3 कुंटल जुर्माना नियमानुसार
5 > अन्य 40 व्यापारियों का चालान किया गया लगभग 1 कुंटल जुर्माना पचास हज़ार नकद चालान कर तत्काल जमा कराया गया

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी कॉलेज ने बढ़ते कोरोना कहर पर लिया निर्णय बिना मास्क के प्रदेश बंद

कुल चालान 44 – जुर्माना 4 लाख 50 हज़ार – उपरोक्त धनराशि में से 50 हज़ार नकद प्राप्त किया गया

शेष व्यापारियों को 3 दिन मे जुर्माने की धनराशि जमा करने के लिये निर्देश दिए गये

यह भी पढ़ें 👉  मै थोड़ा टेढ़ा हू कांग्रेस की गाड़ी को ठीक करना है-करन मेहरा…देखे VIDEO

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस दल के द्वारा विभिन्न छेत्रो में बड़े छापेमारी का संयुक्त अभियान चलाया गया अभियान के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नगर आयुक्त सहित कई निगम कर्मियों एवं सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी व उनके सहयोगियों तथा थाना प्रभारी मंगल पड़ाव एवं बनभूलपुरा पुलिस बल की उपस्थिति रही अभियान के दौरान कार्यवाही की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

थाना काठगोदाम पुलिस के द्वारा 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल '' हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के...