संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे केन्द्र सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट को लेकर साधा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल की सरकार ने महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी बढ़ाई है। उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि आजादी महोत्सव को अमृत महोत्सव का नाम देने वाली मोदी सरकार के राज में अमृत जैसा कुछ नहीं है। भारत करीब 140 करोड़ गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों आदि का विशाल देश है जो अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं। उनके लिए केवल बातें ज्यादा हैं।



डिंपल ने कहा कि यह बजट केवल महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में और निराशा बढ़ती है। इस बजट में बजट जैसा कुछ भी नहीं है। डिंपल पाण्डेय ने कहा कि यह बजट जनविरोधी और निराशाजनक है। इस बजट में गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया। यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा। यह बजट आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में हैरान भरी बात यह है कि नई कर व्यवस्था के तहत सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों के लिए कोई कर नहीं देने की घोषणा की, लेकिन पुरानी व्यवस्था में बने रहने वालों के लिए कोई बदलाव नहीं किया। इससे साफ होता है कि बजट में झोल ही झोल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595