एमबीपीजी कॉलेज में शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन से सिटी मजिस्ट्रेट एवम सीओ धौनी की हुई बातचीत
एमबीपीजी कॉलेज में सितंबर माह के अंदर होने चुनाव शुरू होगा। लेकिन इस बार की पहली बार की मारपीट सामने आई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-25-at-06.41.27.jpg)
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI | उत्तराखंड की कुमाऊं का सबसे बड़ा कॉलेज हल्द्वानी में एक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा हुआ है तो दूसरा निर्दलीय छात्र नेता के साथ जुड़े हुए लोग हैं, दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हुई है। उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की,
अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जल्दी सिटी मजिस्ट्रेट और एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन के लोगों से बातचीत करके शासन चुनाव को शांतिपूर्वक किस तरह से संबंध कराया जा सकता है इसको लेकर नियम बनाया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230825-WA0016-768x345-1.jpg)
कॉलेज चुनावी सर गर्मियों में आ गया है चुनाव की तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ लेकिन छात्रों की कोतवाली में तारीखे लगनी शुरू हो गई। मारपीट के बाद एक गुट ने कोतवाली में फहराना शुरू कर दिया। एबीवीपी से जुड़े छात्र गट एवम निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर रहे छात्र गुट के बीच सुबह मारपीट हो गई।
एमबीपीजी कॉलेज में सितंबर माह के अंदर होने चुनाव शुरू होगा। लेकिन इस बार की पहली बार की मारपीट सामने आई।
वही सीओ भूपेन्द्र धौनी ने कहा छात्र संघ चुनाव नजदीक है ऐसे में दो छात्र संगठनों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रचार कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई और मामला मारपीट ने तब्दील हुआ पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था का पालन कराया जा रहा है पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस दोनों पक्ष की बात को समझ रही है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595