राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर युवाओ में भरी आक्रोश ज्ञापन दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/ATUL-AN-9.jpg)
हल्द्वानी | मंगलपड़ाव में नानक स्वीट्स के पास साइकिल वर्क्स के नाम से दुकान है। गुरुवार को दुकान खोलने के बाद साइकिल वर्क्स मालिक ने साइकिल को साफ करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया और पास ये नजारा देख रहे किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद से वो फरार था। पुलिस ने एक साइकिल स्टोर के मालिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में विष्णुपुरी गली नंबर 10 रामपुर रोड निवासी कनिष्क ढींगरा पुत्र मुकेश ढींगरा साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल हरेंद्र चौधरी को तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी हुआ फरार इधर,फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को मुख्य बाजार से धर दबोचा।
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को युवाओ में भारी आक्रोश देखने को मिला दीपक जोशी ,रचित नरूला ,उत्कृष मिश्रा ,पारस गोयल , कोशव देवल ,निखिल आसवानी ,अजित सिंह ,उत्कृष दुआ ,आशीष कुमार , विशु गुप्ता रवि साहू पहुंचे मंगल पड़ाव चौकी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595