अवैध अतिक्रमण कर ढाबा व् अन्य निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार का अतिक्रमणकारियों पर बाबा के बुलडोज़र का कहर जारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का कहना है प्रदेश में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा | इसी कड़ी में हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के उप जिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी ने बुलडोजर चलवाया. हाइवे एनएच-9 पर स्थित सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर ढाबा बना रखा था. प्रशासन द्वारा यहां होटल बिस्मिल्लाह और सरपंच ढाबों को ध्वस्त किया गया. इसके पहले एसडीएम ने ढाबा मालिकों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/15_09_2018-locpremnagar_18428597-1.jpg)
एनएच-9 पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबे बनाएं गए हैं जिनपर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासन ने यहां लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराया. एसडीएम अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध ढाबों और गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.
अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध ढाबे और गेस्ट हाउस बना रखें हैं. आज अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही इन लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी गई है. अगर फिर से अवैध अतिक्रमण किया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595