80 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति में दबंगों के अवैध कब्ज़ो पर बाबा के बुलडोज़र का कहर

80 करोड़ की सरकारी सम्पत्ति में दबंगों के अवैध कब्ज़ो  पर बाबा के बुलडोज़र का कहर
ख़बर शेयर करें -

अवैध अतिक्रमण कर ढाबा व् अन्य निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार का अतिक्रमणकारियों पर बाबा के बुलडोज़र का कहर जारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का कहना है प्रदेश में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा | इसी कड़ी में हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के उप जिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी ने बुलडोजर चलवाया. हाइवे एनएच-9 पर स्थित सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर ढाबा बना रखा था. प्रशासन द्वारा यहां होटल बिस्मिल्लाह और सरपंच ढाबों को ध्वस्त किया गया. इसके पहले एसडीएम ने ढाबा मालिकों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें 👉  ऋचा सिंह ने पकड़ी दो कॉलोनियों में बड़ी गड़बड़ी की गई बड़ी कार्यवाही

एनएच-9 पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबे बनाएं गए हैं जिनपर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासन ने यहां लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराया. एसडीएम अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध ढाबों और गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी दंगे में राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के नगर पदाधिकारी मोस्ट वांटेड छपे पोस्टर तलाश जारी

अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध ढाबे और गेस्ट हाउस बना रखें हैं. आज अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही इन लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी गई है. अगर फिर से अवैध अतिक्रमण किया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...