59 विधानसभा हल्द्वानी में कांग्रेस अपनी जीत का गढ़ दमुआढुंगा ,राजपुरा ,बनभूलपुरा को मानते हुये इसी छेत्र के वोटरों को देती है वरीयता
विगत वर्षो से ज्वलंत मुद्दे रेलवे ,ट्रंचिंग ग्राउंड ,मालिकाना हक़ ,मलिन बस्ती पुनः वोटरों को लालीपॉप ?
इंदिरा का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन ?
कांग्रेस इंदिरा के जाने के बाद यह सीट जीत पाएगी या नहीं??



संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विधानसभा 22 की चुनावी रणभूमि में योद्धा अपने लाओ लश्कर के साथ आयोजित कई कार्यक्रमों के दौरान हाई कमान तक प्रवल दावेदार होने का सन्देश पहुंचाने के मकसद से भीड़ एकत्र कर शक्ति प्रदर्शन किए गये , परन्तु इस शक्ति प्रदर्शन में कौन कितना सफल रहा ये आने वाला समय ही बतायेगा | कुमाँऊ की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली 59 विधानसभा हल्द्वानी से अपने प्रतिद्वंदी से विजय प्राप्त कर ताज पहनने का ख्वाब संजोय बैठे है | परन्तु कुमाऊं की सबसे वीआईपी सीट और दिवंगत नेता इंदिरा का गढ़ कहे जाने वाले हल्द्वानी विधानसभा में किसे मिलेगा टिकट यह अभी भविष्य के गर्भ में है। लेकिन टिकट हासिल करने के लिये दावेदार दिल्ली दरबार पहुँच हाज़री लगा पूरी ताकत दावेदारों ने झोंक रखी है। सूत्रानुसार ज्ञात हुआ है कि मकर संक्रांति के बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। लिहाजा दावेदारों के समर्थकों को कांग्रेस के लिए चेहरे का इंतजार है…
वही केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा उत्तराखंड में चुनाव की तिथियों का ऐलान करने के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। पिछले 5 सालों से विपक्ष में बैठी कोंग्रेस सत्ता को पाने के लिए आतुर है लेकिन जनता के चुनाव से पहले पार्टी को टिकटों का चुनाव करना है। सही टिकट बितरण, क्रिकेट मैच के टॉस की तरह काम करेगा, राज्य बनने के पश्चात कुमाऊं की आर्थिक राजधानी के साथ-साथ और राजनीतिक राजधानी के नाम से मशहूर हल्द्वानी विधानसभा कुमाऊं की 29 विधानसभाओं में सबसे हॉट व वीवीआईपी मानी जाने सीट में अधिकतर कांग्रेस का ही दबदबा रहने के साथ ही हल्द्वानी विधानसभा पर स्व0 इंदिरा ह्रदयेश

का वर्चस्व कायम रहा इसी लिये इंदिरा का गढ़ कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। परन्तु इंदिरा ह्रदयेश के स्वर्गवास पश्चात आज परिस्थितिया बिलकुल विपरीत है , आज हल्द्वानी विधानसभा सीट में भी विधायक के स्वर बुलंद करते हुये दावेदारों की लंबी फौज अलग अलग खेमो में विभाजित होकर अपने अपने स्तर से कभी हाई कमान दिल्ली दरबार कभी शीर्ष नेताओ के आगे नतमस्तक हो हर कोई टिकट को अपने पाले में करने के लिए आज पूरी ताक़त झोक रहा है , वही सभी के अपने अपने दावे मिडिया से रूबरू होते हुए उद्घोष कर रहे है , सबसे अहम सवाल इंदिरा का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या कांग्रेस इंदिरा के जाने के बाद यह सीट जीत पाएगी या नहीं??




यदि अतीत पर नजर डालें तो 2017 में 139644 मतदाता वाले हल्द्वानी विधानसभा में 93527 यानी 67 फ़ीसदी मतदान हुआ था 15 फरवरी को वोटिंग और 11 मार्च को मतगणना हुई थी। जिसमे कांग्रेस के प्रत्याशी इंदिरा हृदयेश को 43786 वोट पड़े थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को 37229 वोट पड़े थे। वही समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद को 10337 वोट मिले, जबकि शकील अहमद की बहुजन समाज पार्टी 1324 बोर्ड के साथ सिमट गई। तथा अन्य दावेदारों को भी 3 अंकों में वोट देकर मतदाताओं ने सिमटा दिया। और 6557 वोटों से इंदिरा हृदयेश यह सीट जीत गई। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करना और 2025 करोड़ की घोषणा करना कांग्रेस के सामने कितनी मुश्किलें खड़ा करता है यह 10 मार्च को पता चलेगा फिलहाल टिकट की जंग ही कांग्रेस में सब कुछ तय करेगी।
दावेदारों की बात करें तो हल्द्वानी विधानसभा सीट में एआईसीसी के सदस्य कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंडी अध्यक्ष और दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश

प्रबल दावेदार हैं। इंदिरा जी के चले जाने के बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने हल्द्वानी से सुमित को चुनाव लड़ाने की पहले ही पैरवी कर डाली थी। सुमित के अलावा लंबे समय से कांग्रेस में विभिन्न दायित्व को संभाल चुके राज्य आंदोलनकारी वह पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी

भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इसके अलावा इंदिरा के चले जाने के बाद अपने आवास में मीडिया सेंटर स्थापित कर कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने वाले और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया

भी टिकट की रेस में खड़े हैं। इनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता खजान पांडे प्रयाग दत्त भट्ट हुकम सिंह कुंवर सहित आधा दर्जन दावेदार और हैं जिन्होंने हल्द्वानी सीट पर दावेदारी जताई है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो टिकट की जंग केवल 3 दावेदार सुमित, ललित और दीपक के बीच में है।
हल्द्वानी सीट में अगर पिछला इतिहास देखें तो दमुआढुंगा और बनभूलपुरा ने जिस ओर झुकाव रखा सीट उसके खाते पर गई है। फिलहाल कांग्रेस के समर्थकों में उत्साह इसलिए भी है क्योंकि 5 साल सत्ता में रही भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी उनके काम आएगी इसके अलावा हल्द्वानी शहर में भारतीय जनता पार्टी के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला पिछले दो टर्म से महापौर है उनके खिलाफ काम करने वाली एंटी इनकंबेंसी भी कांग्रेस को फायदा पहुंचाएगी लेकिन कांग्रेस के सामने चुनौती यही है कि सही टिकट का वितरण?? पार्टी की अंदुरुनी कलह; कभी शीर्ष नेतृत्व में ,कभी युवा नेतृत्व में साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की रैली और घोषणाओं का इफेक्ट????
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595