- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जसपुर के वकील नितिन ने माननीय उच्च न्यायालय में नगर पालिका परिषद जसपुर में विद्युत पोलों एवम कीट नाशक दवाइयां की जांच के लिए खटखटाया माननीय उच्च न्यालयाय का दरवाजा विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक – नगर पालिका परिषद जसपुर के द्वारा नगर में लगाए जाने वाले विद्युत पोलों व कीट नाशक दवाइयां एवं नालों के निर्माण कार्यों की जांच के आदेश पारित किए गए
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद जसपुर के नगरीय छेत्र में 200 विद्युत पोलों की धनराशि ( सवा करोड रुपए ) बताई गई है
वही नगर पालिका परिषद जसपुर के द्वारा बनाए गए मुख्य द्वार साढे आठ लाख रुपए भी विवादों के घेरे में हैं
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद जसपुर में बनाए गए मुख्य द्वारों में भी दोषी पाए जाने पर 8:30 लाख रुपए की धनराशि जमा की गई है
दूसरी ओर यह भी जानकारी दी गई है कि जो नालो के निर्माण की धनराशि ₹2 लाख रूपये बताई जा रही है
जबकि उसके टेंडर 36 लख रुपए के किए गए हैं एवं डेंगू और मच्छरों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयां लगभग 54 लाख की मंगाई गई
वही नगर परिषद जसपुर के पार्षदों के द्वारा कीटनाशक दवाइयां गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े पार्षदों का कहना है कि कीटनाशक दवाइयां गुणवत्ता में खरी नहीं उतरी इन सभी मामलों की जांच हो चुकी है एवं माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश किए गए हैं
वही बताया गया है कि काशीपुर पीडब्ल्यूडी के जे ई को नालों की जांच का कार्य सोपा गया है
एवम जसपुर विद्युत विभाग के एसडीओ को सवा करोड़ के विधुत पोलो जांच सौंप गई है जिनके द्वारा विद्युत पोलों की जांच की जा रही है
वही याचिकाकर्ता के वकील श्री परीक्षित सैनी।
- श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, राज्य के विद्वान अतिरिक्त महाधिवक्ता-प्रतिवादी संख्या 1 से 3.
- श्री ए.एम. सकलानी, प्रतिवादी संख्या 4 के विद्वान वकील।
- नोटिस जारी करें. विद्वान वकील प्रतिवादी क्रमांक 1 से 4 की ओर से उपस्थित होते हैं और नोटिस स्वीकार करते हैं।
- प्रतिवादी क्रमांक 5 और 6 को इलेक्ट्रॉनिक सहित सभी अनुमत तरीकों से नोटिस जारी किए जाएं, जिन्हें 02.11.2023 तक वापस किया जा सके।
- एक सप्ताह के भीतर उठाए जाने वाले कदम.
- वर्तमान जनहित याचिका में याचिकाकर्ता द्वारा उठाई गई शिकायत, प्रतिवादी संख्या 5, जो नगर पालिका परिषद, जसपुर के अध्यक्ष हैं, द्वारा किए गए कथित गबन और वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में है। प्रतिवादी क्रमांक 6 उसका पुत्र है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि प्रतिवादी नंबर 5 एक पर्दानसीन महिला है। यह प्रतिवादी संख्या 6 है जो प्रतिवादी संख्या 5 के सभी कार्यों का निर्वहन और शक्तियों का प्रयोग कर रहा है। आरोप यह है कि प्रतिवादी संख्या 5 और 6 द्वारा गबन और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर कार्य किए गए हैं, जिसके संबंध में प्रतिवादी-अधिकारियों को शिकायतें की गई हैं।
हालाँकि, जाँच शुरू कर दी गई है, लेकिन उसका निष्कर्ष नहीं निकाला गया है,
आज तक उक्त उत्तरदाताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- श्री सिंह, जो प्रतिवादी क्रमांक 1 से 3 की ओर से उपस्थित हैं, का कहना है कि जांच संबंधित अधिकारियों के समक्ष लंबित है।
- हम उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि जांच बिना किसी अनुचित देरी के समाप्त हो जाए।
जांच की स्थिति, और यदि वे निष्कर्ष पर पहुंची हैं, तो उनके निष्कर्षों को प्रति-शपथपत्र के साथ न्यायालय के समक्ष रखा जाना चाहिए। - यदि यह पाया जाता है कि याचिकाकर्ता के किसी भी आरोप में दम है,
तो हम उम्मीद करते हैं कि
प्रतिवादी-अधिकारी कानून के अनुसार कार्य करेंगे ताकि सार्वजनिक हित की रक्षा की जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595