राजपुरा की स्मैक महिला तस्कर से खरीदी स्मैक के साथ पकड़े गए मोहित और दीपक

राजपुरा की स्मैक महिला तस्कर से खरीदी स्मैक के साथ पकड़े गए मोहित और दीपक
ख़बर शेयर करें -

स्मैक राजपुरा की एक महिला से खरीद कर लाते जिसे हम दोनों काठगोदाम तथा मुखानी क्षेत्र में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं ।
मोहित कांडपाल पुत्र नवीन चंद कांडपाल निवासी गायत्री नगर फेस 2 कुसुमखेड़ा थाना मुखानी उम्र 30 वर्ष
दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन पुत्र बुधपाल सिंहनिवासी नियर लिटिल फ्लावर स्कूल लाल दांट रोड थाना मुखानी उम्र 34 वर्ष

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS – संवाददाता अतुल अग्रवाल , हल्द्वानी |विश्वनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक नशे के हब राजपुरा से नशे का कारोबार करने वाली महिला का हुआ बड़ा खुलासा जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रह्लाद मीणा द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है
यह भी पढ़ें 👉  दल बदल की दलगत राजनीति टिकट जरूरी पार्टिया बदलना मज़बूरी हेम आर्या हुये आप के

साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, व श्रीमान नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे व उप निरीक्षक बलवंत कंबोज जिला ए०एन०टी०एफ की टीम व मुखानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियो को लाल दांट रोड बगीचे से स्मैक की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तौ को गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता

अभियुक्त 1. मोहित कांडपाल के कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक तथा अभियुक्त 2. दीपक सिंह उर्फ़ गुलशन के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध थाना मुखानी में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध नशे के कारोबारियो की हटधर्मी

पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वह स्मैक राजपुरा की एक महिला से खरीद कर लाते जिसे हम दोनों काठगोदाम तथा मुखानी क्षेत्र में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं । अभियुक्त से अन्य स्मैक तस्करों की भी जानकारी की जा रही है| अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास जानकर कठोर कार्रवाई की जाएगी

गिरफ्तारी टीम-
उप निरीक्षक संजीत राठौर थाना मुखानी 2.कानि0 988cp अरविंद कार्की ए एन टी एफ
2.कानि0 905cpअमनदीप सिंह एएनटीएफ
3.काo 554cp राजेंद्र जोशी एएनटीएफ 4.कानि 11ap सोनू सिंह एनटीएफ मीडिया सैल हल्द्वानी*
जनपद नैनीताल।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...