कुमाऊं में सात महीने में जमकर पकड़ी गई चरस, स्मैक और नशे के इंजेक्शन व कैप्सूल, शराब और बाघ की खाल भी हुई बरामद-आई जी कुमाँऊ

कुमाऊं में सात महीने में जमकर पकड़ी गई चरस, स्मैक और नशे के इंजेक्शन व कैप्सूल, शराब और बाघ की खाल भी हुई बरामद-आई जी कुमाँऊ
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | आज दिनांक 26-07-2023 को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश भरणें द्वारा, पुलिस महानिदेश उत्तराखण्ड अशोक कुमार ( आई0पी0एस0) द्वारा दिनांक 30-06-2023 को आयोजित गोष्ठी के क्रम में कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 के द्वारा किये गये दिनांक 01-01-2023 से 20-07-2023 तक के कार्यों की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान —– एस0ओ0जी0———-के कार्य

1- एस0ओ0 ऊधमसिंहनगर द्वारा 313.96 ग्राम स्मैक, 1.350 किग्रा. चरस, 58.400 किग्रा. गांजा, 519 नशीले इन्जेक्शन, 11534 नशीले कैप्सूल, 2208,500 रुपये के नकली करेन्सी, 08 तमंचे व उपकरण, 112 पेटी देशी शराब मय फैक्ट्री, 40 लीटर देशी (12 ड्रम), 06 पेटी अंग्रेजी शराब, तथा 409 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद व 43900 रु0 मे जुआ/सट्टा बरामद किया ।
2- एस0ओ0जी0 जनपद नैनतील द्वारा 3 किलो 980 ग्राम चरस, 01 किलो 286 ग्राम स्मैक,01 तेंदुये की खाल, 776 ग्राम यारसा गम्बू, 290 पेटी अंग्रेजी शराब, तथा 30900 रु0 जुआ-सट्टा बरामद किया तथा 80 गुमशुदा बच्चों के बरामद किया ।
3- एस0ओ0जी0 अल्मोडा द्वारा 2 किलो 717 ग्राम चरस, 226.9 ग्राम स्मैक,02 किलो 03 ग्राम अफीम,170 किलो व 67 ग्राम गांजा, 01 तेंदुये की खाल, 192 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 21 गुमशुदा की बरामदगी ।
4- एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा 4 किलो 6 ग्राम चरस, 23.54 ग्राम स्मैक 29 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब, तथा 10 गुमशुदा बरामद ।
5- एस0ओ0जी0 पिथौरागढ द्वारा 06 किलो 578 ग्राम चरस, 106.22 ग्राम स्मैक, एक 12 बोर बंदूक व 06 जिंदा कारतूस, 113 पेटी 08 बोतल, 20 पव्वे अंग्रेजी शराब, 41790 रु0 का जुआ सट्टा तथा 23 गुमशुदा बरामद किये ।
6- एस0ओजी0 चम्पावत द्वारा 7 किलो 418 ग्राम चरस, 266 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक, 442 बोतल देशी , 212 बोतल अंग्रेजी शराब, जुआ /सट्टा रु0 5,05000 तथा 49 गुमशुदा को बरामद किया ।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ जारी रहेगी जंग * दिनेश रंधावा

ए0एन0टी0एफ0 द्वारा उपरोक्त अवधि में कार्यवाही ———
1- ऊधमसिंहनगर द्वारा 80.51 ग्राम स्मैक, 3.004 किग्रा. चरस, 85.196 किग्रा. गांजा,494 नशीले इन्जेक्शन, 11870 बरामद किया कर कुल 18 अभियोगों में 27 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
2- नैनीताल द्वारा 729 ग्राम स्मैक, 11.781 किग्रा. चरस, ,257 नशीले इन्जेक्शन, बरामद कर कुल 31 अभियोगों में 39 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
3- अल्मोडा द्वारा 226,9 ग्राम स्मैक, 2.717 किग्रा. चरस, ,2.003 ग्राम अफीम बरामद कर कुल 19 अभियोगों में 30 अभियुक्त गिरप्तार किये ।
4- बागेश्वर द्वारा 23.54 ग्राम स्मैक, 4.016 किग्रा. चरस, बरामद कर कुल 7 अभियोगों में 9 अभियुक्त गिरप्तार किये ।

यह भी पढ़ें 👉  2 साल से फरार चल रहे हो वारंटी अभियुक्त को चौकी टीपी नगर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

समीक्षा के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये ।
1- जनपद ऊधमसिंहगर तथा नैनीताल में एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0ट0एफ0 की टीमें अलग- अलग रहेंगी जिनका परिवेक्षण जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा किया जायेगा ।
2- पर्वतीय जनपदों में एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 संयुक्त रुप से कार्य करेंगें ।
3- यदि किसी जनपद में जनशक्ति कम है तो पत्राचार करें टीम में नये कार्मिकों की तैनाती की जाये ।
4- एक माह बाद पुनः उपरोक्त टीम की समीक्षा की जायेगी जिसका कार्य उत्कृष्ट होगा उसे पुरुस्कृत तथा जिसका कार्य संतोषजनक नहीं होगा उसके

यह भी पढ़ें 👉  सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

विरुध कार्यवाही भी की जायेगी ।
5- रेंज स्तर पर गठित एन्टी न्यूसेंस स्कार्ड द्वारा यदि किसी थाना क्षेत्रान्तर्गत कोई बडी कार्यवाही की तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर भी कार्यवाही होगी ।
उपरोक्त गोष्टी में समस्त जनपदों के क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, एसओजी प्रभारी, एनटीएफ प्रभारी तथा उनकी टीम में मौजूद रही
मीडिया सेल कुमायूँ रेंज ह्ल्द्ववानी ।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...