कुमायूँ परिक्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था ,जनहित , जागरुकता ,राहत बचाव,अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 83 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र एव प्रतीक चिन्ह से किया सम्मानित

कुमायूँ परिक्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था ,जनहित , जागरुकता ,राहत बचाव,अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले 83 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र एव प्रतीक चिन्ह से किया सम्मानित
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए -शहर ” हल्द्वानी | आज पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉं. नीलेश आनन्द भरणें की अध्य़क्षता में कुमायूँ परिक्षेत्र की वार्षिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया , गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ. मंजू नाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा प्रदीप राय, पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेन्द्र पिंचा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर हिमांशु वर्मा,व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ लोकेश्वर सिंह (वी0सी0) के माध्यम से मौजूद रहे गोष्ठी में निम्न बिदुओं पर आदेश निर्देश /सम्मान प्रदान किये गये । वर्ष 2022 में कुमायूँ परिक्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था , जनहित में, जागरुकता में , राहत बचाव, आदि क्षेत्रों अच्छा कार्य करने वाले कुल 83 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र तथा प्रतीक चिन्ह दिया गया । जिनमें निरीक्षक 3, उपनिरीक्षक-23, हेका- 8, का-35, फआयरमैन-1, अनुचर-5, होमगार्ड- 1, गोताखोर- 1, उपनल कर्मी- 1

जनहित में, जागरुकता में , राहत बचाव, आदि क्षेत्रों अच्छा कार्य करने वाले कुल 83 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र तथा प्रतीक चिन्ह
2- जनता को लोग जो पुलिस का सहयोग करते है विशेष पुलिस अधिकारी -15, डिजिटल वालियन्टर्य-15, ड्रग्स वालियन्टर्स-10, ट्रैफिक वालियन्टर्स- 23 तथा आपदा मित्र -09 कुल 74 को नियुक्त कर आईकार्ड प्रसंशा पत्र वितरित किये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  समस्त छेत्रो में रहेगी विधुत सप्लाई वाधित

3- कुमायूँ परिक्षेत्र के थानों का मूल्यांकन कर उनके कार्यों के आधार पर मैदानी क्षेत्र 25 थानों में से प्रथम पांच थाने आईटीआई , जसपुर, केलाखेडा, किच्छा व कुण्डा रहे तथा अन्तिम पांच ट्राजिंट कैम्प, काठगोदाम, बाजपुर, रामनगर व मुखानी रहे ।

4- पर्वतीय क्षेत्र के 46 थानों में रैकिंग के आधार पर प्रथम पांच थाने पिथौरागढ, लमगडा, दन्या, रीठा, व महिला थाना तथा अन्तिम पांच पंचेश्वर, लोहाघाट,गंगोलीहाट, तामली व भवाली रहे ।

5- प्रथम 05 थानों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अन्तिम थानों को निर्देशित किया गया अपने कार्य क्षेत्र को बेहतर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
6- समस्त अधिकारियों को संगीन अपराधों की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए l
7- अनावश्यक रूप से की विवेचना लंबित ना रखी जाए l
8- महिला अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पर अंकुश लगाएं जनजागृति के आधार पर महिलाओं को जागृत कराएं
9- महिलाओं से संबंधित मामलों में तुरन्त उच्च अधिकारी को सूचित करते हुए तत्काल f.i.r. पंजीकरण की जाए
10- डायल 112 की समीक्षा कर डायल 112 की गाड़ियों का सही से प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया
11- संपत्ति जब्तीकरण के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करेंगे
12- एनडीपीएस एक्ट गुंडा एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करे
13-ANTF को जैकेट दी जाए तथा डॉग स्क्वाड को उसके साथ भेजा जाए नशा करने वालों को पकड़कर उनकी प्रोफाइल कर रजिस्टर में उनके नाम अंकित की जाएं नशे पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए
14- माल का निस्तारण अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है माल निस्तारण हेतु अभियान चलाकर निस्तारण किया जाए
15- सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एवं फेक न्यूज़ गलत पोस्ट वीडियो करने वालों पर काउंसलिंग करा ली यदि उसके बाद भी नहीं मानता है तो उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें
16- बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन शत-प्रतिशत करवाएं जिसके पास अच्छा कोई नहीं होगा इसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी अग्रिम सत्यापन की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दें
17- गंभीर अपराधों के जैसे लूट हत्या, डकैती के wanted को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
18- बीट व्यवस्था को मजबूत करने हेतु समस्त को स्थाई सिम कार्ड वितरण करने यह निर्देश दिए
19- पब्लिक और ओरिएंटेड पुलिस इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता
20- यातायात व्यवस्था को चारों रखने हेतु शॉर्ट टर्म स्थाई सॉल्यूशन पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया
21- सत्यापन की कार्यवाही हेतु सिंगल विंडो सिस्टम में हेड कांस्टेबल को प्रभारी बनाते हुए एक सेल का गठन किया जाए।22- साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाए

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...