Ad

अतिक्रमणकारियों के वर्चस्व की माया दुकानों छोड़ सड़को पर व्यापर जमाया ज़िम्मेदार ?

अतिक्रमणकारियों के वर्चस्व की माया दुकानों छोड़ सड़को पर व्यापर जमाया ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

नवीन मंडी में सड़को पर व्यापारी कहा चलेगा व्यापारी ज़िम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कुमाँऊ की सबसे बड़ी मंडी काश्तकारों \ कृषको के उत्पाद क्रय \ विक्रय का केंद्र नवीन मंडी बरेली रोड हल्द्वानी जो कि कई वर्षो से अवैध अतिक्रमण को लेकर विवादों में रहा | सूत्रों से जानकारी के मुताबिक व्यापारी एवं आम जनमानस के द्वारा नवीन मंडी को

( धनकुबेर की माया नगरी के नाम से जाना जाता है ) यदि बात की जाए आज विश्व में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सरकारे निरन्तर पेड़ो पोधो को लगाने के लिए करोड़ो रुपया व्यय करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनता को जागरूक कर रही है | वही ये भी देखने को मिला कि पार्को के हरे भरे पेड़ो को काटकर अवैध दुकानों का निर्माण रातो रात किया जा रहा है सबसे अहम सवाल आखिर किसके सररक्षण में अतिक्रमणकारियों के है हौसले बुलंद जिनके द्वारा नवीन मंडी में अवैध निर्माणों को दिया जा रहा है अंजाम

यह भी पढ़ें 👉  निःस्वार्थ सेवा ही सबसे बड़ी मानवता

वही सूत्रों से ये भी ज्ञात हुआ है | लोगो का यह भी आरोप है कि छोटे व्यापारियों से फड़ लगाने की आड़ में लाइसेंस के नाम पर ( बिचोलियो ) द्वारा मोटी रकम की हुई बंदरबांट | वही व्यापारियों ने आरोप लगाए कि नवीन मंडी में निवर्तमान में रगाई पुताई का जो कार्य किया गया था | बहुत ही घटिया कार्य किया गया जिसमे मोटा % का हुआ था खेल

यह भी पढ़ें 👉  डॉ ने शराब के नशे में कहा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री से कर दो शिकायत नही करूंगा ईलाज

वही विवादों के घेरे में ये मामला भी संज्ञान में आया अपनों को रेवड़ी बांटते हुए पूर्व के वर्षो में गुपचुप सांठ गांठ से मोटी रकम ले अवैध निर्माण कार्य टीन शेड \ दुकानों का रातो रात निर्माण करवाया गया |

यह भी पढ़ें 👉  शोएब अहमद ने दिखाया दमखम बनभूलपुरा में निकाली रैली मिला जनसमर्थन

आज भी कुछ लोग नविन मंडी में अतिक्रमण को दे रहे अंजाम कैंटीनों के बाहर निरन्तर अवैध निर्माण किये जा रहे है , यदि बात की जाए बड़ी बड़ी दुकाने टीन शेड होने के बाबजूद मुख्य चौराहो \ मार्गो \ सड़को को कुछ व्यापारियों ने सड़को को आढ़त बना कर रख दिया है

सड़को पर माल लगाकर वक़्त बेवक्त व्यापारियों द्वारा लोडिंग अनलोडिंग के लिए सड़को पर गाड़ियों लगाकर एक ओर जहा यातायात अवरुद्ध किया जाता है वही खरीदारी करने आये व्यापारियों को खासी दिक्क्तों का करना पड़ता है सामना ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

सीएम धामी विधायक कैड़ा के पिता के आकस्मिक निधन पर पहुंचे आवास बधाया ढांढस

संवाददाता अतुल अग्रवाल ''हालात-ए-शहर '' हल्द्वानी | भीमताल से भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा के पिता का आज निधन हो गया है। शाम को तीन...