भोलानाथ गार्डन में सत्ताधारी नेता का नजूल की पांच बीघा जमीन पर कब्जा भूमि पर पार्टी का बोर्ड नेता का नाम व पद पार्टी का चुनाव चिह्न था अंकित नगर निगम ने हटाया कब्जा

भोलानाथ गार्डन में सत्ताधारी नेता का नजूल की पांच बीघा जमीन पर कब्जा भूमि पर पार्टी का बोर्ड नेता का नाम व पद पार्टी का चुनाव चिह्न था अंकित  नगर निगम ने हटाया कब्जा
ख़बर शेयर करें -

एडीएम के आदेश के बाद भोलानाथ गार्डन में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

भोलानाथ गार्डन में एक सत्ताधारी मंत्री द्वारा टेन्ट हाउस की आड़ में नजूल की भूमि पर विगत पिछले कई दशकों से अवैध कब्ज़ा ?
भोलानाथ गार्डन में अपनी जमीन में कब्जा लेने पहुंची नगर निगम की टीम जेसीबी से अतिक्रमण
भोलानाथ गार्डन में कालाढूंगी रोड के पास नजूल की पांच बीघा जमीन से कब्ज़ा हटाने की कार्यवाही के दौराम मौके पर कई नेता थे मौजूद मची खलबली
भोलानाथ गार्डन में किए गए पक्के अतिक्रमण को भी ढहा दिया है। साथ ही नजूल की जमीन पर खड़े किए गए चार ठेलों को तोड़ दिया।

नजूल जमीन पर सत्ताधारी नेता ने किया था कब्जा!
हल्द्वानी। नगर निगम की टीम जब भोलानाथ गार्डन में कब्जा हटाने गई तो वहां एक सत्ताधारी नेता का बोर्ड लगा था। इसमें नेता का नाम और पद भी लिखा था। साथ ही पार्टी का चुनाव चिह्न बना हुआ था। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान उस व्यक्ति ने कोई विरोध नहीं किया। सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन ने बताया कि मौके पर एक पार्टी के नेता का बोर्ड पर राष्ट्रीय पार्टी का चुनाव चिह्न था अंकित

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...