इन्टरार्क कंपनी के किच्छा प्लांट में फिर बहा ठेका मजदूर का खून, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल, कंपनी में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी।

इन्टरार्क कंपनी के किच्छा प्लांट में फिर बहा ठेका मजदूर का खून, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल, कंपनी में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी।
ख़बर शेयर करें -

>
जिला स्तरीय कमेटी में होने वाली समझौता वार्ता उत्तराखंड के राज्यपाल के दौरे के कारण हुई स्थगित प्रशासन ने वार्ताकार कमेटी को दी सूचना।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

इन्टरार्क कंपनी में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है गैरकानूनी रूप से मुख्य उत्पादन गतविधियों में लगाए गए ठेका मजदूरों से दबाव देकर जिस तरह से कंपनी प्रबंधक काम करवा रहे हैं उसके कारण फैक्ट्रियों में लगातार मजदूर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ग्राइंडर मशीन के कारण पिछले दिनों एक मजदूर का पैर कट गया तो अत्यधिक कार्य दबाव के कारण कुछ दिन पहले एक मजदूर बुरी तरह बेहोश होकर तड़पने लगा था इन्हीं क्रम में आज फिर से कंपनी प्रबंधकों के मनमानी का शिकार एक ठेका मजदूर जिसका नाम अमित बताया जा रहा है दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें उसके हाथ में कलाई के पास की नसें ग्राइंडर मशीन से कट गई लहूलुहान अवस्था में आनन-फानन में कंपनी प्रबंधकों ने चोरी चुपके उसको कंपनी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका हाल जानने पहुंचे मजदूर संगठन के लोगों को मिलने भी नहीं दिया ना तो कोई तस्वीर खींचने दी अभी मजदूर की स्थिति कैसी है यह पता नहीं है परंतु ठेका मजदूरों को गैरकानूनी रूप से मुख्य उत्पादन गतविधियों में नियोजित करने वाले कंपनी प्रबंधक के ऊपर श्रम विभाग द्वारा केस करने के बाद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके कारण लगातार ठेका मजदूर अंग भंग की स्थिति में पहुंच रहे हैं धरने पर चलाई जा रही सभा में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कंपनी प्रबंधक की निंदा करते हुए ठेका मजदूर को अच्छा इलाज मुहिया करवाने की कंपनी प्रबंधक से गुजारिश की है।
साथ ही प्रशासन से मांग की है की कंपनी में गैरकानूनी रूप से जो भी ठेका प्रथा चलायी जा रहा है उसको तत्काल बंद कराने की जरूरत है ऐसा ना हो कि कंपनी मालिक के मुनाफे की भेंट ठेका मजदूर चढ़ते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम की गाड़ी बेकाबू ट्रक ने ठोकी ड्राइवर की मौके पर ही मौत

श्रमिक नेताओं द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय कमेटी द्वारा उधम सिंह नगर कलेक्टर परिसर में कंपनी प्रबंधक व मजदूर संगठन के बीच किसान संगठन की उपस्थिति में वार्ता तय की गई थी जिसे उत्तराखंड के राज्यपाल महोदय के दौरे के कारण स्थगित करना पड़ा। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा वार्ताकार कमेटी को सुबह 9:30 बजे दे दी गई और साथ ही बताया गया कि जल्द ही अगली तिथि घोषित की जाएगी।
मजदूरों द्वारा साफ संदेश देते हुए कहा गया कि हमने पहले ही घोषित कर रखा है कि यही वार्ता अंतिम वार्ता के रूप में होगी मजदूरों के पक्ष में समाधान ना होने पर मजदूर निर्णायक कार्यवाही को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टे की खाईबाडी़ करते 6810 रूपए, सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार

धरना स्थल पर सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।

इंकलाब जिंदाबाद।
मजदूर किसान एकता जिंदाबाद।
उठो मजदूरों करो तैयारी आई अब निर्णायक कदम उठाने की बारी।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...