विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ?
जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,



जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ग्रीष्म कालीन अवधि में पेयजल के अवैध दोहन को रोकने के लिए निर्माण कार्यों में पेयजल का उपयोग पूर्णतः निषिद्ध किया गया है । यदि कहीं पेयजल का उपयोग निर्माण कार्य में होना पाया गया तो संबधित सख्त कार्यवाही की जाएगी । इसके अतिरिक्त गैर अनुमति के पेयजल के दोहन की जांच हेतु भी समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा सभी प्रतिष्ठानों की जांच की जायेगी परंतु देखा गया रत के अंधेरे में निर्माणाधीन व्यावासिक प्रतिष्ठान के लिए रात के अंधेरे में पानी का कनेक्शन करने के लिए रोड में ड्रिल मशीनों से खुदाई की गई —
यदि बात की जाये एक ओर पेयजल संकट को देखते हुये किसी भी नए जल कनेक्शन करने की अनुमति नहीं – वही विभागीय अधिकारियो \ कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते शहर में रात के अंधेरे में करोडो की लागत से बनी सड़के खोद दी जाती है सबसे अहम सवाल ये कौन है जो रातो को सरकारी संम्पत्तियो को हानि पहुंचाते हुए अपनी जेबे भरते है – आखिर कौन ठेकेदार \ प्लंबर है जो इनको खुल्लेआम सड़को को खोदने का देता है अधिकार – सीधे तौर पर कहा जाये तो जल संसथान में AC रुम में बैठे अधिकारियो की सरपरस्ती में अवैध जल संयोजन खुल्लेआम रात के अंधेरे में ???
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595