महीने के पहले दिन कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में राहत घरेलू की कीमते यथावत

महीने के पहले दिन कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में राहत घरेलू की कीमते यथावत
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | आज अगस्त की पहली तारीख है महीने के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये हो गई है। जो कि 31 जुलाई तक 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर थी। वहीं दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 मार्च के बाद से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आतिशबाज़ी को लेकर बढ़ा विवाद छात्र को गोली मार कर दी हत्या

और तेल कंपन‍ियों ने एलपीजी स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। इससे पहले जुलाई के महीने में दाम बढ़ाए गए थे। ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में 100 रुपये घटाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मित्र पुलिस के कारनामे 4 हजार रुपए रिश्वत खोरी में दरोगा मोहन बोरा विजलेंस के हवाले

होटलों में खाने वालों को मिलेगी राहत
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या फिर सड़क किनारे के ठेले और खोमचे करते हैं। जहां बड़ी संख्या में आम लोग खाना खाते हैं। ऐसे में यदि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है। यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जहां राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में आप इसे 1129 रुपये में खरीद सकते हैं।