” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से ब्लैकमेलिंग के मामले की एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक 18 मई को एक महिला समेत चार कथित पत्रकार सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचकर उन्हें फर्जी विजिलेंस अधिकारी बताकर प्रधान सहायक उमेश चंद कोठारी को उनकी एडिट की हुई वीडियो और फोटो दिखाई और गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल किया और वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी, मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे की डिमांड की भी की गई, ऐसा नहीं किए जाने पर अधिकारी को जेल भेजने की भी धमकी दी गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/aap-mla-aamanatullah-khan-from-okhla-arrested-1024x768.webp)
इस मामले में पुलिस ने तीन कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है, फिलहाल उनके साथ देने वाली महिला अभी भी फरार है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं, नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पुलिस ने फरार चल रही महिला पर पांच हजार का इनाम रखा है।
ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार आरोपी महिला के ऊपर इनाम घोषित किया है, पुलिस ने महिला के ऊपर ₹5000 का इनाम रखा है। सिंचाई विभाग के एक अधिकारी को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने वाली महिला पिछले तीन महीने से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595