समाज और संगठन को सशक्त बनाना प्रजातंत्र का मूल मंत्र

समाज और संगठन को सशक्त बनाना प्रजातंत्र का मूल मंत्र
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज़ भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड जिलापंचायत सदस्य अभ्यास वर्ग कुमाऊं मण्डल का कार्यक्रम नदियां रिजार्ट रामनगर में दूसरे दिन के सत्र में सामुहिक रूप संगठन महामंत्री अजय जी, प्रदेश संयोजक अभ्यास वर्ग प्रमुख सुरेश भट्ट , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नैनीताल प्रभारी कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनेश खुल्पे जी ने वर्ग गीत से किया गया।

संगठन महामंत्री अजय जी ने कहा कि हमें अपने आप को श्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में ढालने का चिन्तन करना चाहिए अगर यह सुधार हम अपने आप में लाने में सफल हो सके तो उत्तराखण्ड की राजनीति को सहज ही निर्मल हो जायेगी,तथा हमें आजकल सोसल मीडिया को और मीडिया को हमें सही तरीके से अमल में लाना तथा उसका पार्टी हित में काम करने के लिए अमल में लाना चाहिए और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।हम संगठन की चुनौतियो को को समझते हुए और समाज में अपना स्थान बनातें हुए और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सद्भावना से हर एक व्यक्ति की भावनाओं का सम्मान करना हमारे पार्टी और हमारे संगठन के कार्यकर्ता की प्राथमिकता होनी चाहिए।

माननीय सुरेश भट्ट जी ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा संगठन सर्वोपरि है हमें अपने संगठन को मजबूत दिशा में ले जाने के लिए जनता आप जनमानस में अपनी अलग से छाप छोड़नी चाहिए और जनता के बीच दुख सुख और उनके कार्यो को प्राथमिकता से हल करने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बना है,हर जिलापंचायत सदस्य की यह उपलब्धि होनी चाहिए,जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है जो राष्ट्र वादी है वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है सेवा कार्य संगठन के माध्यम से ही किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी का कमिटमेंट है की भारत माता कि जय और राष्ट्रवाद की भावना हमारे संस्कार में झलकना चाहिए ।पद तो आयेगे जायगा पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी को सत्ता प्राप्त करना ही हमारा लक्ष्य नहीं है हमारा समाज के प्रति सजग जिम्मेदारी निभाना और अन्तिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचना ही हमारी विजय है । और यह हमारे संगठन के कार्यकर्ता कर रहें हैं इसी लिए भारतीय जनता पार्टी के यह पेड़ बरगद के पेड़ में बदल गया और लगातार बढ़ते जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति के चरित्र बदला है विकास के एजेंडे को बदलते हुए यह संभव हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम सुंदर रैकवाल में बाहरी लोगों को हरगिज़ नही बसने देंगे * कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल

सांसद अजय टम्टा जी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहां की हर पंचायत पदाधिकारियों को सरकार से काम मांगने का अधिकार है क्योंकि वह कड़ी मेहनत से अपने क्षेत्रों से चुन कर आए हैं और उनको जनता का काम करना व उनके लिए समर्पित भाव से उनके हर कार्यों को पूर्ण करना उनका दायित्व है और सरकार हर मोर्चे पर कन्धे से कन्धा मिलाकर काम कर रहा है केन्द्र से विभिन्न योजनाओं का लगातार क्रियान्वयन हो रहा है माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार जनता से संवाद तथा कार्यकर्ताओं की नब्ज को टटोलते रहते हैं संगठन लगातार हमारे जनप्रतिनिधि लोगों से संवाद कर जनता के कार्यो को जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है लगातार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क अब्दुल मलिक-मौक़िन सैफी-पार्षद शकील अंसारी -अब्दुल मोईद-वसीम उर्फ़ हप्पा-तस्लीम एजाज अहमद-ज़िआउल रहमान-रईस उर्फ़ दत्तू

संसद सतपाल महाराज जी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से कहां पंचायत में गुणवत्ता और उसके कार्यपद्धति व उनकी शिक्षा का स्तर अनिवार्य किया गया है जिससे पंचायत प्रतिनिधि हर कार्यों को भली भांति समझ सकेंगे पंचायतो को कम्प्यूटर कृत करना हमारे सरकार में लगातार चल रहा है भ्रष्टाचार में रोक लगाने के लिए अनेकों प्रावधान किया गया हमारी सरकार संविधान की भावनाओं से पंचायत राज को सही दिशा 39विषयो पंचायत अधिनियम पंचायत समिति को बनाना ऐसे ग्यारह विषय है। राज्य के ग्रामिण क्षेत्र में ठोस अवशिष्ट के लिए कार्य चालू कर दिया गया है।

राज्य के 95 केम्पेकटर चालूं कर दिया गये है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

सांसद नैनीताल व ऊधमसिंह नगर अजय भट्ट जी ने कहा की आप सभी भग्यसाली है आप पद पर आसीन हैं समाज ने आपको चुना है समाज के प्रति आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है और समाज को आगे बढ़ाने व अन्तिम छोर के व्यक्ति तक आपको पहुंचना आपका प्रथम दायित्व है ,आप केवल कार्य करो हम जम्मू कश्मीर में आज हमने प्रजातंत्र की जड़ों मजबूत किया है हम जनप्रतिनिधि चुन के आये है हमें अपने अधिकार के व शब्दों के चयन से ही लोगों से जुड़ना चाहिए आधिकारियों व सरकार सब काम करने की कोशिश करने का प्रयास कर रही है हो सकता है कुछ लोगों के काम होते हैं कुछ रूक जाते हैं इसमें नाराज नहीं होकर दोबारा उसी विषय में प्रयास करना चाहिए आप जनता के लिए आप अपने विधायक जन सांसद जनों से मिलिये केन्द्र सरकार और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है आपको अपने आवश्यक कामों को सरकार के पटल पर सही तरीके से रखना आना चाहिए आज मोदी जी विश्व में नम्बर वन के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेहनत कर आज विश्व में चमकते सितारे बने हैं, कांग्रेस की सोच और विचारधारा भटक गयी है आज कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए आज़ विश्व में कुछ भी घटित होता है तो विश्व भारत की ओर देख रहे हैं ,आज पाकिस्तान में भूखमरी फैली है और वही भारत में आज 80 करोड़ लोगों को राशन फ्री में वितरण कर रहे हैं , रेलवे में आज़ हम बड़े प्रयास कर रहें हैं एम्स ला रहें हैं सीवर प्लांट हर क्षेत्र में लग रहे हैं आप सब कार्यकर्ताओं को कर्म करना लगातार जनता की सेवा करना चाहिए अब कौन व्यक्ति अन्तिम छोर पर बैठा है कल मेहनत करके कुर्सी पर कौन बैठ जायें सब मेहनत को प्रणाम करते है कितना भी कष्ट आये समाज के कामों को नहीं छोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो वायरल उपनल कर्मचारियों के प्रदर्शन को तोड़ने की साज़िश

कार्यक्रम में मौजूद रहे मंच संचालन कर रहें वर्ग सह संयोजक कुन्दन परिहार, कार्यक्रम सह प्रभारी श्रीपाल राणा,जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट,प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, व्यवस्था प्रमुख विनीत अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,मदन जोशी, मीडिया प्रभार भुवन भट्ट, नरेंद्र शर्मा, जगमोहन सिंह बिष्ट,नितिन राणा, बहादुर नदगली, प्रतिभा जोशी, रूचि गिरी शर्मा, योगेश रजवार, राजेंद्र मित्तल, संजय डोर्बी, दीपक राणा, बसंत नेगी प्रकाश जोशी, नीमा मठपाल,इन्द्रालाल, कल्पना शर्मा,मीनू जीना, मनप्रीत कौर,आदि लोग मौजूद रहे