कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 16 टेंपो किए सीज

कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 16 टेंपो किए सीज
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र अन्तर्गत यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु रानीखेत रोड पर टेंपो चालकों के द्वारा यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 16 टेंपो को सीज कर कब्जा पुलिस लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के 10 पदों पर विभागीय पदोन्नति आदेश जारी – देखे लिस्ट

पूर्व में रानीखेत रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास यातायात नियमों का पालन ना करने के कारण सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

पुलिस द्वारा जनता को लगातार यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही रानीखेत रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने का निर्णय लिया गया था तथा रानीखेत रोड से रेहड़ी ठेले वालों का अवैध अतिक्रमण हटाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  निशुल्क नशा मुक्त इलाज हेतू केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन दिया

किन्तु टेंपो चालकों द्वारा नियमों का पालन न करते हुए लगातार रानीखेत रोड पर अव्यवस्थित ढंग से टेंपो का संचालन किया जा रहा था व शहर के फुटपाथ व सड़क किनारे की जगह पर अतिक्रमण कर अवैध टेंपो स्टैंड बनाए जा रहे थे जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
रामनगर पुलिस टीम द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...