फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क अब्दुल मलिक-मौक़िन सैफी-पार्षद शकील अंसारी -अब्दुल मोईद-वसीम उर्फ़ हप्पा-तस्लीम एजाज अहमद-ज़िआउल रहमान-रईस उर्फ़ दत्तू

फरार आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क अब्दुल मलिक-मौक़िन सैफी-पार्षद शकील अंसारी -अब्दुल मोईद-वसीम उर्फ़ हप्पा-तस्लीम एजाज अहमद-ज़िआउल रहमान-रईस उर्फ़ दत्तू
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल की मजिस्ट्रेटिक जांच शुरू संवेदनशील क्षेत्र में कर्फ्यू जारी अब तक 37 उपलब्धि हो चुके हैं
  • गिरफ्तार बाकी की धरपकड़ जारी मुख्य साज़िश कर्त्ता अब्दुल मलिक सहित नो फरार आरोपीय के विरुद्ध जारी हुए गैर जमानती वारंट यदि बात की जाए तो बनभूलपुरा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सरकारी जमीन नजूल पर बना अवैध मदरसा व मजार स्थल तोड़ने के दौरान 8 फरवरी को हुआ था बवाल इसमें प्रशासन पुलिस नगर निगम व मीडिया कर्मियों से जुड़े लगभग ढाई सौ लोग हुए थे घायल
यह भी पढ़ें 👉  नर्सेज के 2621 पदों पर भर्ती को लेकर देहरादून सचिवालय के बाहर बैठे भूख हड़ताल पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 लोगों की मौत हो चुकी है एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक 9 फरार आरोपियों की संपत्ति को होगी कोर्ट से पुलिस को आदेश मिल चुका है

यह भी पढ़ें 👉  चिराग तले अँधेरा जाम से जूझता शहर

कुमाऊं कमिश्नर दीपा रावत मजिस्ट्रेट जाँच के लिए बयान दर्ज करने वाला साक्षी एकत्रित करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए गठित कमेटी ने भी कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया प्रशासन ने क्षेत्र में अनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराई

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...