तीन युवा चेहरे दो को किया दरकिनार पार्टी की गुटबाज़ी हुई उजागर
उठापटक और कशमकश के बीच दीपक बल्यूटिया ने कहा कांग्रेस को अलविदा
क्या युवा नेता भी भविष्य में कर सकते है पार्टी से किनारा
पहले ही कर दी थी त्याग पत्र कि पेशकश
कांग्रेस पार्टी के जमीनीं कार्यकर्ता को नजरंदाज करने से है नाराज
* जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | उधम सिंह नैनीताल ज़िले की लोकसभा प्रत्याशी के लिए कांग्रेस पार्टी के हफ्तों तक चले मंथन का अमृत निकाला एक ऐसा चेहरा कांग्रेस पार्टी से पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। मन जा रहा है कि प्रकाश रावत राहुल के बहुत खास है
कही यही खास उधम सिंह नैनीताल ज़िले की लोकसभा सीट की हार की फ़ांस न बन जाये , क्योकि इनके प्रतिदवन्दी भाजपा के प्रत्याशी अजय से है , दूसरी और मोदी लहर की आँधी में मज़बूत स्तंभ के समान खड़े हो कांग्रेस पार्टी की सीट बचा पायेंगे ऐसे बहुत से सवाल केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय पर लगाए जा रहे है



बात की जाये तो केंद्रीय कांग्रेस कमेटी एक ऐसा चेहरा उधम सिंह नैनीताल ज़िले की लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया जो कि निवर्तमान वर्षो में दो \ दो विधानसभा चुनावो में हार कर कांग्रेस पार्टी की साख गिराई
यदि बात कि जाये कांग्रेस पार्टी के बड़े पदों का दायित्व सँभालते हुए पिछले तीन दशकों से अधिक समय से पार्टी को शिखर तक ले जाने के लिये दिनरात एक किया
सबसे अहम बात आज एक बात साबित हो गई कांग्रेस नेतृत्व में गुटबाज़ी हावी दिखाई दी
यदि बात की जाये दीपक बल्यूटिया की तो 17 साल की उम्र से कांग्रेस के सिपाही रहे दीपक बल्यूटिया का परिवार देश की आजादी की समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। इससे पहले दीपक यूथ कांग्रेस में जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। दीपक बल्यूटिया राज्य के मुद्दों को लेकर समय- समय पर आवाज बुलंद करते रहे हैं।
कॉंग्रेस के एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जन मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूँ।
अपना त्याग पत्र प्रभारी कुमारी शैलजा को सौपने के बाद दीपक बल्यूटिया ने कहा कि बहुत ही भारी मन से व अपनी अंतरात्मा की आवाज से मैं कॉंग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के लिए विवश हूँ।
मेरी प्रेरणा रहे उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व० नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे लेजाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कॉंग्रेस में एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत करी पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और प्रतिभा का या। मुझे मेरे उन साथियों के लिए बहुत पीढ़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं। अपनी क्षमता व अपने संसाधनों के अनुसार मेरी पूर्ण कोशिश रही है कि यथा शक्ति जन सेवा करूँ व जन मुद्दों को जानता व सरकार सम्मुख रखूँ।
मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जनता की बेहतर सेवा की जा सकती है लेकिन कॉंग्रेस पार्टी द्वारा अवसर देने की बजाय हर समय अनदेखी की गई। जब कोई भी पार्टी का जमीनीं कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है। पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है बावजूद इसके 35 वर्षों से एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता रहा हूँ।
ललित जोशी
ललित जोशी का कहना है कि मेरे उन सांथियों के लिए बहुत पीढ़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं।अपनी क्षमता व अपने संसाधनों के अनुसार मेरी पूर्ण कोशिश जारी रखी यथा शक्ति जन सेवा करूँ व जन मुद्दों को जानता व सरकार सम्मुख रखूँ। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जानता की बेहतर सेवा की जा सकती लेकिन कॉंग्रेस पार्टी द्वारा दो युवा चेहरों को अवसर देने की बजाय हर समय अनदेखी की गई।
ललित जोशी ने खुला आरोप लगते हुए कहा कांग्रेस पार्टी में जमीनीं कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है। पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है बावजूद काफी विगत कई दशकों से कांग्रेस पार्टी में एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता आया हूँ। मैं उन सभी शुभ चिंतकों और मेरे संघर्ष जन मुद्दों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595