मोदी के 10 धामी के 2 साल बेमिसाल >> VIDEO

मोदी के 10 धामी के 2 साल बेमिसाल >> VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी गणपति वैंकट हाल मुखानी मे उत्तराखंड सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट रहे जिनका जबरदस्त कार्यक्रम में स्वागत अभिनन्दन किया गया
सवाल पांच उपलब्धिया बताये पांच नही अनगिनत उपलब्धिया – अजय भट्ट
पत्रकार पर पलट वार गलत खबर लिखने पर पत्रकारिता छोड़ दोगे – अजय भट्ट

उन्होंने कहा की बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख हमारी संगठन की रीड हैं हामारी बूथ टोलिया बन चुकी हैहमारे संगठन सरकार के साथ लगातार सामंजस्य बनाकर सरकार को मजबूत करने के हमारा हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ एक स्तम्भ की तरह खड़ा है।

लेकिन हमें इस समय चाक चौबंद रहने और जनता तक हमारे कामों को पहुंचाना और जनता की कलास की परिक्षाओं में हमें पहले नम्बर पर पास होना है इसलिए हमें हर प्रश्न का उत्तर सही से देने का समय आ गया है।

कार्यक्रम में प्रदीप बिष्ट,किशोर जोशी ,प्रताप रेकवाल, हरिमोहन अरोड़ा भुवन भट्ट योगैश रजवार,नितिन राणा, अल्का जीना, राशि जैन,
वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट रहे जिनका जबरदस्त कार्यक्रम में स्वागत अभिनन्दन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  होमगार्ड स्वयंसेवक मुन्नी देवी का सेवाकाल पूर्ण करने के उपरांत कंपनी द्वारा विदाई समारोह आयोजित

मंचासीन प्रदेश के मंण्डी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, विधायक राम सिंह कैड़ा, निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, सरीता आर्या प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,दिनेश आर्या, सचिन साह, चंदन बिष्ट मंच संचालन विनीत अग्रवाल ने किया।

जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा की चौबीस महिने मे 48 गारंटी उन्होंने कहा सरकार हर तरफ से जन जन तक पहुंच कर जनता के लगातार काम कर रही है सभी वर्गों जातीं धर्म का सम्मान किया है लगातार पार्टी धामी सरकार जनता के कन्धों से कन्धा मिलाकर काम कर रहे हैं।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा सरकार लगातार जनता से संवाद कर रही है उन्होंने का पहाड़ों में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जल जीवन मिशन का काम चल रहा है जनता भी जान रही है की हमारे लिए कौन सी सरकार काम कर रही है पुष्कर सिंह धामी सरकार और अजय भट्ट जी मोदी जी की सरकार में लगातार कामों में रात दिन काम में लगे हैं हमें संगठन को और मजबूत करना है ।

370 की जीत मोदी के 10 धामी के 2 साल बेमिसाल 2047 का लक्ष्य भारत दुनिया का no 1 देश बने – अनिल डब्बू

अनिल कपूर डब्बू ने सरकार और धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की धामी सरकार जनभावनाओं को समझते हुए देवभूमि में लगातार विकास की ओर ले जा रहे हैं और हमें हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत प्यार आशीर्वाद लगातार मिल रहा है जिससे डबल इंजन सरकार जबरदस्त काम उत्तराखंड में कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  उपवा के बैनर तले पुलिस लाइन नैनीताल में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
फिर एक बार मोदी सरकार 400 के पार – डॉ जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला

निवर्तमान मैयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला कहा हर क्षैत्र में भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य चल रहें सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंच उनकी जनसमस्याओं का निदान पेयजल सड़क हाईवे चौड़ीकरण महिलाओं के सम्मान की बहुत सी योजनाएं सरकार चला रही है।

मुख्य अतिथि अजय भट्ट जी ने हल्द्वानी में जो असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा समान नागरिकता कानून इस कानून का मतलब है सबको बराबर लाभ मिले सबको बराबर कानून मिले सबको बराबर विकास मिलें हमें और हमारी सरकार ने बहुत अच्छा कानून बनाया है

नकल विरोधी कानून यह भी बहुत अच्छा कानून हैं पढ़ाकू बच्चा मेहनतकश बच्चों के भविष्य को संवारने का काम हमारी सरकार ने किया
धर्मांतरण कानून के लिए कहा की ग़रीब लोगों बहला फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया और उन्हें बाद में बेच दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  दीप प्रज्वलन के साथ चिन्तन शिविर शुरू

महिलाओं को तीस प्रतिशत का आरक्षण सरकार ने दिया यह कानून नारी बंधन कानून महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा है
होम स्टे ,सीएम हेल्पलाइन 1905, रोपवे और नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण आदि बड़े बड़े काम जल्दी ही हमारी सरकार लगातार कर रही है।

खाद्य यान में सभी के लिए कोरोना में जिन बच्चों के मां बाप की मृत्यु हो गई है उनके लिए वात्सल्य योजना द्धारा बच्चों की खाने-पीने और शिक्षा की व्यवस्था सरकार द्धारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख हमारी संगठन की रीड
हैं हामारी बूथ टोलिया बन चुकी हैहमारे संगठन सरकार के साथ लगातार सामंजस्य बनाकर सरकार को मजबूत करने के हमारा हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ एक स्तम्भ की तरह खड़ा है।

लेकिन हमें इस समय चाक चौबंद रहने और जनता तक हमारे कामों को पहुंचाना और जनता की कलास की परिक्षाओं में हमें पहले नम्बर पर पास होना है इसलिए हमें हर प्रश्न का उत्तर सही से देने का समय आ गया है।

कार्यक्रम में प्रदीप बिष्ट,किशोर जोशी ,प्रताप रेकवाल, हरिमोहन अरोड़ा भुवन भट्ट योगैश रजवार,नितिन राणा, अल्का जीना, राशि जैन,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...