संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ”’ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा कहा गया है , कि आज बाजार छेत्र में अतिक्रमण नासूर बन गया है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-104.jpg)
महानगर हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में अत्यधिक अतिक्रमण होने से उपभोक्ताओ खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है ,एवं त्यौहारों शादी सीजन में बाजार में खरीदारों की अत्याधिक भीड़ होने का लाभ उठाते हुए टप्पेबाज सक्रिय हो जाते है ,एवम आये दिन मोबाईल पर्स चोरी की घटनाये सामने आती है ,अतिक्रमण के कारण ग्राहक बाजार छेत्र में आने गुरेज करने लगा है
मीरा मार्ग
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/IMG20210309152308.jpg)
। सघन क्षेत्र में इतना अतिक्रमण हो गया है कि 25-30 फिट चौडी सड़क मात्र 8 फिट की रह गई है। लगातार आवाज उठाने के बाबजूद नगर निगम व पुलिस प्रशासन अनदेखी कर रहे हैं। व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि पटेल चौक,साहुकारा लाइन,सदर बाजार, कारखाना बाजार में तो अतिक्रमण के साथ साथ ठेलो की बाढ़ आ गई है।
पटेल चौक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/DSC_0698.jpg)
अब ग्राहक के चलने लिए जगह नहीं बची है। दीपावली पर्व के बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। संगठन के नगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष भी इस मुद्दे पर प्रशासन से संपर्क बनाने में लगे हैं। कहा कि बाजार क्षेत्र की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो महानगर इकाई अभियान चलायेगी। इस संबंध में नगर इकाई से संपर्क बनाए हुए हैं। व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी वर्ग ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिक्रमण करने वालों को कतई संरक्षण ना दें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595