भर्ती घोटाले में आने को लेकर उनके द्वारा बताया गया कि ये जो विपक्ष के लोग हैं उन पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे
यदि कोई विपक्षी भर्ती घोटाले में मेरी कोई मदद लेना चाहेगा प्रत्येक जांच में मैं समय उसकी मदद करूंगा यदि घोटाला है तो दिखना चाहिए – पांडे
देश में पहला राज्य उत्तराखंड जहां पर प्राइवेट स्कूल एवं सरकारी स्कूलों का पाठ्यक्रम एनसीआरटी एक ही पद्धति पर लागू किया गया ,
प्राइवेट स्कूलों में किताबों के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा पांचवी क्लास के बच्चे का पाठ्यक्रम 7000 से 10000 हज़ार का अभिभावकों को खरीदना
पड़ता था, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के बाद अब केवल मात्र ढाई ₹250 में पाठ्यक्रम प्राप्त हो जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-7.58.55-AM-38.jpeg)
प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” भारतीय मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में केक काटकर प्रदेश के यशस्वी युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर अरविंद पांडे के द्वारा प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/KEK-.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0773.jpg)
पांडे का कहना है कि वह सरकार का धन्यवाद करते है कि हमारे युवा मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में आज पूरे प्रदेश में मनाने का स्वागत निर्णय लिया गया , पांडे का कहना है कि जबसे हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी बने हैं प्रदेश में चाहे स्वास्थ्य , शिक्षा ,सड़कों ,कानून व्यवस्था हो प्रत्येक डिपार्टमेंट पर शिकंजा कसने का कार्य क्या है ,प्रदेश की जनता को योजनाओं का लाभ मिले इस दिशा में भी मुख्यमंत्री के द्वारा बहुत कार्य किए गए हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/PRAMOD.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0743.jpg)
अरविन्द पांडे ने कहा कि चाहे बेसिक शिक्षा विभाग हो चाहे प्रवक्ता का हो लगभग 12000 से अधिक संख्या बनती है कहीं से कहीं तक भी सुई की नोक बराबर घोटाले की बात कोई भी नहीं कह सकता उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चे हमारे बच्चे हैं इनके साथ कोई भी बेइंसाफी नहीं होने देंगे वही उनके द्वारा कहा गया कि अशासकीय स्कूलों में इंटरव्यू के नाम पर केवल 25 अंक दिए जाते थे और इन्हीं अंकों में घोटाला किया जाता था वही उनके द्वारा बताया गया कि जब उनको शिक्षा मंत्री का कार्यभार मिला इस 25 अंक वाले घोटाले के खेल को हम ही ने बंद किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0764.jpg)
पांडे ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग में जो भी भर्तियां हुई हैं वीडियोग्राफी के माध्यम से हुई हैं घोटाले का तो सवाल ही पैदा नहीं होता वहीं स्कूलों में किताबों को लेकर अरविंद पांडे का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों में किताबों के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा पांचवी क्लास के बच्चे का पाठ्यक्रम 7000 से 10000 हज़ार का पाठ्यक्रम अभिभावकों को खरीदना पड़ता था , एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होने के बाद अब केवल मात्र ढाई ₹250 में पाठ्यक्रम प्राप्त हो जाता है देश में पहला राज्य उत्तराखंड जहां पर प्राइवेट स्कूल एवं सरकारी स्कूलों का पाठ्यक्रम एनसीआरटी एक ही पद्धति पर लागू किया गया ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0771.jpg)
वही अपने परिवार के लोगों का नाम भर्ती घोटाले में आने को लेकर उनके द्वारा बताया गया कि ये जो विपक्ष के लोग हैं उन पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वह विपक्ष की भूमिका बहुत खूबी से निभा रहे हैं हमारे कार्यकाल में जो भी भर्तियां हुई हैं वीडियोग्राफी एवं पारदर्शिता के साथ की गई हैं प्रदेश में पूर्व में जो इंटरव्यू के नाम पर घोटाले हुआ करते थे उनको समाप्त करके हमारे द्वारा नए नियम बना दिए गए जिसके रहते किसी भी के साथ भेदभाव ना हो सके यदि इसके बावजूद भी मेरे ऊपर विपक्ष आरोप लगाता है दुनिया की कोई भी जांच हो मैं उस जांच का सामना करने को तैयार हूं इसके बावजूद भी यदि कोई विपक्षी मेरी मदद लेना चाहेगा प्रत्येक जांच में मैं समय उसकी मदद करूंगा घोटाला यदि है कुछ भी है तो दिखना चाहिए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595