संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | राजपुरा में समाजवादी पार्टी के द्वारा एक आम जनसभ में , पक्ष ,विपक्ष पर समजवादी पार्टी के नेताओ ने साधा निशाना
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-106.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-07-25-at-10.52.18-6.jpeg)
शुऐब ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में वर्तमान एवं निवर्तमान सरकारों ने ऐसे कोई भी विकास कार्य नहीं किये गये है न कोई भी अस्पताल , मोहल्ला क्लीनिक जो कि आम जनता का कोई विकास होता, इन 21 वर्षों में जो विकास हुआ है केवल नेताओं और राजनीतिक पार्टियों का ही विकास बनकर रह गया है ,प्रदेश बनने के बाद जनता को सब मालूम है कितनों को रोजगार नौकरियां कारोबार मिला , शोएब अहमद का कहना है कि समाजवादी पार्टी कोई भेदभाव नहीं करती सभी को एक साथ लेकर चलती है वही शोएब अहमद के द्वारा यह भी कहा गया कि पिछले 21 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने शासन किया है प्रदेश में एक बार समाजवादी पार्टी को भी मौका जरूर दीजिए वही कार्यक्रम के दौरान शोएब अहमद के द्वारा निर्मला आर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई उमेश महानगर अल्बानी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है शुऐब के द्वारा कहा गया कि आपको किसी भी वक्त कोई भी काम की आवश्यकता होती है आप अपने ही वार्ड के रहने वाले महानगर अध्यक्ष उमेश सरकारी कार्य हो अस्पताल का कार्य से कह सकते हैं उमेश आगे हैं हम उसके साथ खड़े हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/dimpl-2.jpg)
जनसभा के दौरान डिंपल पांडे के द्वारा कहा गया कि हम आपके साथ 24 घंटे साथ खड़े हैं कोई भी कार्य हो किसी भी प्रकार का हो अस्पताल स्कूल कोई भी जनहित की समस्या है इसलिए आप हमें कभी भी फोन करके समस्या से अवगत करा सकते हैं हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं वही डिंपल पांडे के द्वारा सभा में कहा गया है कि आपने प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों को देखा है ,एक बार हम को भी मौका दीजिए हम आपके लिए स्वास्थ्य शिक्षा मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएंगे वही डिंपल के द्वारा कहा गया है कि समाजवादी पार्टी का कार्यालय लाइन नंबर 1 में है आपके बीच उमेश राणा हर वक्त मौजूद है कोई भी समस्या हो आप इनके द्वारा हमारे तक पहुँचा सकते है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595