नगर निगम महानगर हल्द्वानी में अतिक्रमणकारियों के आगे नतमस्तक ?

नगर निगम महानगर हल्द्वानी में अतिक्रमणकारियों के आगे नतमस्तक ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज आपको हम जामा मस्जिद \ मीरा मार्ग \ बर्तन बाजार \पटेल चौक \लोहारा लाइन \ कारखाना बाजार एवं बाजार छेत्र से रूबरू करवाते है | आज आपको हम 2 वीडिग्राफी दिखाते है एक सुबह 8 बजे की दूसरी शाम 5 बजे की बाजार छेत्र में व्यापारियों द्वारा कैसे अतिक्रमण किया \करवाया जाता है। जिसके कारण दिनभर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है ,आखिर कौन ज़िम्मेदार


जहा एक और शासन प्रशासन व्यापार मंडल का कहना है कि बाहरी लोगो \व्यापारियों को नहीं स्थानीय व्यापारियों को दी जाएगी प्राथमिकता
दूसरी ओर बाहर से आये व्यापारियों का कहना है की ,हम 50 रूपये की तहबाजारी की रसीद कटवाते है और अपना व्यापार करने के लिए ये रसीद हमको अधिकार देती है

यह भी पढ़ें 👉  मोदी की विशाल जनसभा को लेकर बाजार क्षेत्र में भ्रमण

वही बात की जाए सूत्रों के मुताबिक़ बाहर से आये व्यापारी एक मोटी रकम दे दुकानों के आगे बैंठ अपना व्यापार करते है -,जिसको लेकर अक्सर शासन प्रशासन के द्वारा जब अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाती है अधिकारियो एवम और व्यापारी के मध्य विवाद भी होते देखे जाते है
सबसे अहम सवाल क्या नगर निगम तहबाजारी की रसीद कटवा कर कोई भी व्यापारी \व्यक्ति बाजार एवम शहर में अतिक्रमण कर सकता है क्या नगर निगम उसको ये अधिकार देता है , इससे एक बात स्पस्ट होती है कि
शहर कही भी में तहबाजारी की रसीद कटवाओ अतिक्रमण करवाओ

यह भी पढ़ें 👉  वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट ना बनाकर ट्रेचिंग ग्राउंड का इस्तेमाल कर रहा है नगर निगम


शायद इसी सोच के साथ नगर निगम केवल अपनी आय बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है वही सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ तथाकथित व्यक्ति रातो रात सड़को पर अतिक्रमण कर फड़ बनाते है कुछ समय पश्चात लाखो रूपये में बेच देते है वही बात की जाये नगर निगम जब किराये में बृद्धि की बात करता है
विरोध प्रदर्शन व्यापरियों द्वारा किया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  मुझे जो दायित्व मिला उसे जंगलों में व्यतीत करूं और सरकार और उत्तराखंड के लिए कुछ नया करूं-दीपक मेहरा

वही नगर निगम की दुकानों के किरायदार हज़ारो रूपये महीने में अन्य किसी व्यक्ति को किराये पर दे देता है
इस बात से नगर निगम अनजान या मिलभगत के चलते सब चल रहा है – यह अहम सवाल

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...