संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी 28 फरवरी स्थानीय श्री रामलीला कमेटी पीली कोठी श्याम गार्डन हल्द्वानी के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस नवरात्र के शुभ अवसर पर माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया कमेटी अध्यक्ष विश्वंभर कांडपाल ने बताया कि इस बार माता के जागरण में




क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन मंडली कलाकारों के द्वारा मधुर भक्ति रस के भजन गायन किये जिसने श्रोताओं को भक्ति भाव से विभोर कर दिया क्षेत्र के भक्तवत्सल जन ने विशाल संख्या में उपरोक्त जागरण में सहभाग किया और मधुर भजनों का आनंद लिया माता के जागरण कार्यक्रम में विशेष रूप से हल्द्वानी के उप जिला अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं तहसीलदार श्री सचिन कुमार ने अपनी विनम्र उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाईl

भजन मंडली कलाकार अमन सांवरिया जी ने ओम श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा, तेरा सुंदर नाम मैया जी मुझे सोणा लगे , संजू शर्मा पागल ने एक बार मां आ जाओ फिर आके चली जाना, महाकाल की गुलामी मेरे रास आ गई तथा खुशी जोशी दिगारीजी ने दुर्गा मैया के नो दिन नवरात्रि जोत जली रे, दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली तेरा क्या कहना आदि भजनों की सु मधुर प्रस्तुति दी तथा भजन गायन के बीच बीच में विभिन्न झांकियां महाकाली रूप शिव तांडव

पवनसुत हनुमान जी आदि की सजीव झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया तत्पश्चात शुभ मुहूर्त में कथा व आरती पश्चात भंडारे का प्रसाद वितरण कर जागरण समारोह का समापन हुआ इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष विश्वंभर कांडपाल हरीश कनवाल, विजय बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट, मोहन चंद्र मेलकानी, खीमानंद बृजवासी, मोहित नेगी, अमन वर्मा ,पान सिंह रौतेला, हीरा सिंह बिष्ट, जगदीश मेहरा, मनीष कांडपाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका जीना , अलका टंडन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेl
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595