अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.08.18.jpeg)
आज दिनांक 9फरवरी 2022को मौसम खराब होने के बाद भी शुऐब अहमद ने अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा शुऐब अहमद ने गोपाल मंदिर ,नई बस्ती ,ताज मस्जिद ,इन्दिरा नगर ठोकर छोटी रोड, पप्पू का बगीचा मोहम्मदी मस्जिद आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क करते समय जनता से साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की इस दौरान लोगो ने जगह जगह उनका स्वागत किया एवं फूल मालाये पहनाई जनसंपर्क करते समय शुऐब ने कहा कि यदि जनता उन्हें चुनती है तो सम्पूर्ण हल्द्वानी में बिना किसी भेदभाव के वो विकास कार्य करेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.08.21.jpeg)
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बाबू पेंटर ,अनीस अहमद,आदिल,प्रदेश सचिव ज़ियाउद्दीन कुरेशी,नगर अध्यक्ष अख्तर अली ,मो फैयाज,शहज़ाद,विष्णु,मो शुऐब खान, मो इरशाद आदि साथ रहे ।वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद के लिए मूसलाधार बारिश में भी पत्नी एवं बेटियों ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर जनसंपर्क किया बारिश में भीगते हुए सभी महिलाओं ने मलिक का बगीचा नई बस्ती इंदिरा नगर क्षेत्रों में शोएब अहमद के लिए जनता से वोटों की अपील की और साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें कामयाब करने के लिए लोगों से आग्रह किया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.08.20.jpeg)
बारिश में भीगते हुए लोगों ने उन्हें अपार स्नेह प्रेम से नवाजा और उनके गले में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया शोएब अहमद के लिए जनता ने दिलो जान से उन्हें विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया जनसंपर्क करते समय अब्दुल्लाह कुरेशी, अनीस अहमद, हैदर अली आमिर ज़मा,नेहा ज़ियाउद्दीन, सोनम जियाउद्दीन, हिना जियाउद्दीन, खुशी ,मुस्कान ,एवं जीशान साथ में रहे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.08.23.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595