मासूम ने दोहराया चुनावी नारा – लड़की हूँ लड़ सकती हूँ – अपने पापा की ज़िंदगी बचा सकती हूँ ?



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी |
हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी में चुनावो के वक़्त – प्रत्याशी अपने आप को जनता का मसीहा बताते हुए चुनावी सभाओ से जनता के दुःख दर्द बांटने हर वक़्त साथ खड़े रहने के सब्ज़बाग दिखाते है | वही अक्सर देखा गया नेता जी के कुछ ख़ास चहेते वार्डो में नेता जी को साथ घूमते हुए नारे लगाते नज़र आते है

हमारा नेता कैसा हो गरीबो मसीहा ? जैसा हो चुनावो के दौरान खास नेता जी को कुछ ऐसे ( वोटरों ) घरो में ले जाते है जहा कोई गंभीर बीमार होता है परन्तु पैसे के आभाव में ईलाज कराने में असमर्थ होता है वही वार्ड से वोट दिलाने का वादा करने वाला कान में कुछ कहता है , नेता जी तत्काल आर्थिक मदद कर ( वोटर पक्के करते हुए ) समाचार पत्रों की सुर्खिया बन जाते है , जिसके पश्चात मंच से वोटरों को बताया जाता है ये हमारे नेता जी गरीबो के मसीहा है अभी आपने देखा एक गरीब परिवार की मदद की गई

सबसे बड़ा सवाल एक गोपाल शर्मा नाम का व्यक्ति जिसकी हालात बहुत गंम्भीर बनी हुई अपनी ज़िन्दगी की आखिरी सांसे ले रहे है I.C.U सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में कभी भी कुछ हो सकता है | — वही गोपाल शर्मा के दो मासूम बच्चे हल्द्वानी से लेकर कैची धाम तक अपने पिता की ज़िन्दगी बचाने के दान पेटी लेकर दर दर घूम रहे है

ये हालात तब है जब महानगर हल्द्वानी में अपने आप को ( चुनावी ) गरीबो का मसीहा कहलाने वाले रहते है — कई कैबिनेट मन्त्री , विधायक , राज्य दर्ज़ा मंत्री रहते है , इसके बाद भी कोई गोपाल शर्मा की मदद के लिए आगे नहीं आये — क्योकि चुनाव नहीं है , महानगर हल्द्वानी में चुनावो में ही गरीबो के मसीहा घर घर जाते है दुःख दर्द बताने वाले चहेते साथ होते है उनके कहने पर ही ( वोट लेने के लिए ) मदद की जाती है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595