1- अजय कुमार पुत्र बाबु सिहं निवासी हमीरावाला पतरामपुर कोतवाली जसपुर उम्र- 25 वर्ष
2- राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिहं चौहान निवासी वीरपुरी पतरामपुर कोतवाली जसपुर उम्र- 26 वर्ष
3- विकास कुमार पुत्र तेज प्रकाश निवासी हमीरावाला पतरामपुर कोतवाली जसपुर उम्र- 22वर्ष
4- जोगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल सिहं निवासी मकोनिया धर्मपुर कोतवाली जसपुर उम्र- 28 वर्ष
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जसपुर उधम सिंह नगर संवाददाता जसपुर क्षेत्र में किसानो के खेतो मे लगी पानी की मोटर खोलने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहंनगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा 10 मार्च की रात्री में आम के बाग गंगुवाला रोड से मोटर चोरी की योजना बनाते हुए अजय कुमार , राहुल , विकास व जोगेन्द्र कुमार को आला नकब, बैट्री, व नाजायज चाकु के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में मु0 एफ0आई0 न0- 107/2023 धारा 401भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त अजय कुमार पहले भी लूट व चोरी के मुकदमो में जैल जा चुका है , उसी के द्वारा अपना चोरी गैंग तैयार कर किसानो के खेतो से मोटर चोरी करने के अपराध काफी समय से किया जा रहा था , इनके द्वारा रात के समय में खेतो में लगी मोटर को खोलकर उन्हे हथौडे व कनेक्टर पिन की मदद से खोला जाता था व लोहा व तार अलग- अलग राह चलते कबाडियो को बेच दिया जाता था । अभियुक्तगण को मा0 न्या0 पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595