HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक शहर में पुलिस को काफी लंबे समय से ऐसे बाइक राइडरों की तलाश थी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-05-at-23.15.09_30fdfc57.jpg)
TI मेहरा जी बताया गया कि यातायात व्यवस्था के नियमो को धता बता कर कुछ बाइक राइडर जो कि E चालान एवम ट्रेफिक आई के द्वारा इनकी गाड़ी का नंबर ट्रेस न हो , इसके लिये ये बाइक राइडर नंबर प्लेट को रिवाल्विंग बनाकर सड़को पर तेज़ गति से बाइके दौड़ते हुये आँखों से ओझल हो जाते है
वही लालडांट चौराहे पर टी आई मेहरा अपने अधीनस्थों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे – पुलिस को देख जवाहर नगर निवासी जेमोटो डिलीवरी बॉय ने गाड़ी दौड़ने की कोशिश की गई – परन्तु मौके पर पुलिस के जवान मोहम्मद अहमद के द्वारा तत्परता दिखाते हुए जेमोटो डिलीवरी बॉय की गाड़ी को अपने शिकंजे में ले लिया – जवाहर नगर निवासी जेमोटो डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी के जरुरी कागजात उपलब्ध न होने पर TI मेहरा जी के द्वारा गाड़ी को सीज़ किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595