RNI के कार्यालय स्टाफ की मनमानी हठकर्मिता के खिलाफ 13 अप्रैल को RNI कार्यालय पर सांकेतिक धरना – अशोक कुमार नवरत्न

RNI के कार्यालय स्टाफ की मनमानी हठकर्मिता के खिलाफ 13 अप्रैल को RNI कार्यालय पर सांकेतिक धरना – अशोक कुमार नवरत्न
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | देश भर के समाचार पत्रों के प्रकाशक बंधु RNI के कार्यालय स्टाफ की मनमानी हरकतों से बेहद परेशान है । वर्षों से प्रकाशक बंधु आपत्तियों को पूरा करते थक गए है । आपसे अनेकों बार हम लोग समस्याओं के समाधान के लिए मिल चुके हैं । अनेकों बार पत्र भी दिए है । ऐसा लगता है कि आप अपने कार्यालय स्टाफ को नियंत्रित नहीं कर पा रहे है । आपका कार्यालय हर बार नई आपत्ति लगाकर हजारों प्रकरणों को लंबित रखे पड़ा है । आपके आश्वासन पूरे नहीं हो पा रहे है । आप लापरवाह और भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं । इससे उनकी हौंसला अफजाई हो रही है । अब हम विवश होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य हो रहे है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने वन भूमि पर मज़ारें तोड़ने पर रोक संबंधी याचिकाएं खारिज


दिनांक 13 अप्रैल 2023 को दोपहर 12 बजे से शाम तक सांकेतिक धरना RNI कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से दिया जायेगा ।
सांकेतिक धरना में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य सरदार गुरिंदर सिंह जी, श्री एल. सी. भारतीय, श्री श्याम सिंह पंवार व पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद शुक्ल, पवन सहयोगी, दीन दयाल मित्तल, संजय कुमार शर्मा, अर्जुन जैन आदि अनेकों प्रकाशक बैठेंगे । समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा । इसकी सूचना भारतीय प्रेस परिषद व सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी भेजी जा रही हैं ।
सूचनार्थ प्रेषित है ।

यह भी पढ़ें 👉  केबीनेट मंत्री मा0 यशपाल आर्या व नैनीताल विधायक संजीव आर्या की कांग्रेस में वापसी

श्रीयुत धीरेंद्र ओझा जी
महापंजीयक
भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार का कार्यालय
नौंवी मंजिल, सूचना भवन,
सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड,
नई दिल्ली ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में पहला पत्रकार प्रेस परिषद पत्रकार संगठन अपने सदस्यों को दे रहा सवा दो लाख का बीमा भी-कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी

अशोक कुमार नवरत्न
पूर्व सदस्य
भारतीय प्रेस परिषद
मोबाइल : 9412274763
Email : asjoknavratan@gmail.com