जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | संदीप पाठक अध्यक्ष सहित नो सदस्यों का कार्यकारिणी गठन किया गया! इतिहास में पहली बार ढाई लाख का बीमा तथा 50000 रुपए का हेल्थ बीमा सदस्यों को निशुल्क दिया जाएगा अध्यक्ष; हर्षवर्धन पंत -महामंत्री;अंकित अग्रवाल -महा सचिव;महेश चंद्र जोशी -उपाध्यक्ष;विनीत चौरसरिया-संगठन मन्त्री; विपिन -मीडिया प्रभारी; अर्चित अग्रवाल -सचिव;अजय पुनेठा-सचिव; हरीश अधिकारी कोषाध्यक्ष| इधर दूसरी और कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आजाद साहब का धन्यवाद दिया है कि उनके मार्गदर्शन में पत्रकारिता के
इतिहास में पहली बार पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्यों को ढाई लाख बीमा के अलावा ₹50000 हेल्थ बीमा दिया जा रहा है जो वह निशुल्क है| पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया पूरे भारत में एक मात्र संगठन है जो पत्रकारों के हितों के लिए गंभीरता से विचार करता है ; इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीमा के अलावा ‘हेल्थ बीमा’ योजना दे रहा है। पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्य के परिवार भारत में कहीं भी निशुल्क इलाज कर सकते हैं, इसके अलावा कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा शीघ्र ही पूरे कुमाऊं मंडल में 2024 – 25 नई इकाई का गठन किया जाएगा; इसमें युवा तेजतर्रा ईमानदार पत्रकार को प्रमुखता दी जाएगी और सदस्यl अभियान चलाएंगे। परिषद में महत्वपूर्ण बात यह है कि पत्रकार ….
किसी भी संगठन से जुड़ा क्यों ना हो आप पत्रकार प्रेस परिषद की सदस्यता ले सकते है। इसके अलावा….
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
शीघ्र कुमाऊं मंडल में पत्रकारों का सम्मेलन कियाजाएगा इसमें भी सभी पत्रकार संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी सम्मानित साथियों को एक कड़ी के रूप में एकत्रित होकर पत्रकारों की समस्या उत्पीड़न सहित कई गंभीर मुद्दे पर शासन प्रशासन के समक्ष रखना मुख्य एजेंडा होगा ।[कृपया नोट करें ऊपर ऊपर पत्रकार प्रेस परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आजाद साहब के साथ]|
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595