भगवान महावीर का 2623 वां जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

भगवान महावीर का 2623 वां जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज हल्द्वानी में भगवान महावीर का 2623 वां जन्मकल्याणक महोत्सव रविवार दिनांक 21.4.2024 को जैन समाज हल्द्वानी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

जिसमें श्री 1008 शांतिनाथ प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर से श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी । रजत पालकी पर सवार भगवान श्री महावीर स्वामी का रजत विग्रह नगर भ्रमण को निकला तो चारों तरफ जय जयकार व पुष्प वर्षा से माहौल भक्तिमय हो गया । पालकी में श्री भगवान महावीर के विराजमान होने पर पुष्प वर्षा की गयी तत्पश्चात नगर यात्रा के दौरान जगह-जगह पर जैन समाज के परिवार द्वारा भगवान महावीर पालकी की आरती उतारी गयी । व्यवस्था में राशि जैन, अमित जैन, अभिषेक जैन, दीपक जैन, हर्षित जैन, तुषार जैन, मोहित जैन, शोभित जैन व सेवक के रूप में संजीव जैन संजय जैन, हिमांशु जैन, महेंद्र जैन, गर्व जैन जे0के0जैन, महिला जैन समाज से राशि जैन भावना जैन, निधि जैन, रश्मि जैन, मधु जैन, स्वाति जैन मालती जैन, अक्षत जैन सौम्या जैन, नीलिमा जैन, मोना जैन आदि उपस्थित रहे

जैन समाज के अन्य लोग यात्रा में सबसे आगे भगवान महावीर के पंचशील सिद्धान्त का सन्देश देता हुआ ध्वजभगवान महावीर का सन्देश लिखा बैनर लिए लोग चल रहे थे । भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति पर झूमते हुए जैन समाज की महिलाएँ व पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

यह भी पढ़ें 👉  चौसेनी वैश्य महासभा के द्वारा गंगा दशहरे पर जूस बिस्किट वितरण किये

शाम को श्री जैन मंदिर में रेलवे बाजार हल्द्वानी को आरती के पश्चात श्री भगवान महावीर स्वामी का पालना झुलाया गया, जिसमे समाज की महिलाओं बच्चों व पुरुष वर्ग ने हर्षोल्लास के साथ मनाया