संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | आगामी क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान जनपद नैनीताल केभीमताल क्षेत्र में अत्यधिक पर्यटको के आगमन पर नगर में पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने को लेकर प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी भवाली की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा की उपस्थिति में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-21-at-10.16.27-AM.jpeg)
आज थाना भीमताल क्षेत्र के व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ थाना भीमताल परिसर में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आगामी क्रिसमस व न्यू ईयर पर नगर में आने वाले पर्यटकों के साथ व्यवहार करने एवं निर्धारित रेट लिस्ट सूची के अनुसार ही सेवा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए गए जिसमे भीमताल नगर में विभिन्न होटलो मालिको को बताया गया कि उनके आपके होटलों में गाइड एवं रिसेप्शन काउंटर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी इस संदर्भ में निर्देशित करेंगे कि वो अपना आई.कार्ड अपने पास रखेंगे तथा यात्रियों को सही जानकारी देंगे। पर्यटकों को किसी प्रकार से भ्रमित नही करेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-21-at-10.16.28-AM.jpeg)
होटल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी प्रबंधक को हिदायत दी गई कि आपके होटलों में जो भी पर्यटक आते हैं उनकी आईडी प्रत्येक दशा में रखेंगे व सीसीटीवी कैमरो को भी सक्रिय रखेंगे।
उक्त अवसर पर कोई भी आयोजन करने पर उसकी पूर्व अनुमति संबंधित विभाग से लेना सुनिश्चित करें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595