संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर चंपावत से मिल रही है जानकारी के मुताबिक
पुलिस ने निकटवर्ती ग्राम चौकी क्षेत्र में हुए दलित युवती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती का शव मिलने के पांच घंटे के भीतर मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी कथावाचक है और युवती का प्रेमी रहा है। पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर कल ही कथावाचक गौरव पांडेय के खिलाफ हत्यारा, हत्या का साक्ष्य छिपाने व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
मालूम हो कि बुधवार की सुबह सैर पर निकलने कुछ लोगों ने चौकी फूंगर गांव में मंच तामली रोड पर पैती खेल मैदान के पास एक युवती का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। मृतका की पहचान तल्ली चौकी निवासी सुरेश राम की 22 वर्षीय पुत्री बबीता के रूप में हुई थी। इसके बाद मृतका के पिता ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौरव पाण्डे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, निवासी सल्ला कोतवाली चम्पावत के खिलाफ धारा 302/201 भादवि 3 (2) (1) एसी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ विपिन चन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण और कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर सुरागरसी-पतारसी व सर्विलान्स के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव पांडे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, निवासी सल्ला कोतवाली चम्पावत को अभियुक्त के घर के ऊपर सड़क से गिरफ्तार किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595