” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , हल्द्वानी | पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया, सभी निम्न निर्देश दिए गए:–
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-25-at-08.56.21.jpg)
▶ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मोहर्रम के आयोजन स्थलों तथा जुलूस के मार्गो की जानकारी कर लें।
▶ स्थानीय लोगों व सीएलजी की बैठक कर सभी आवश्यकताओं और समस्याओं का निराकरण कर लिया जाय।
▶ यह सुनिश्चित करें कि मोहर्रम का शांतिपूर्ण आयोजन तथा जुलूस का निर्धारित समयावधि में समापन हो।
▶ सभी सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन करें।
▶ जुलूस में ले जाने वाली ताजियां निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।
▶ स्थानीय अभिसूचना की सभी इकाइयां सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की संवेदनशील व भ्रामक सूचना या गतिविधि से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
▶ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय रहेंगे। किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक करवाई करेंगे।
▶ सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील रहकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करेंगे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595