कबाड़ के कारोबारियों ने लगाये कूड़े के ढेर गाड़ी स्वामियों ने गाड़िया खड़ी कर सड़के दी घेर ज़िम्मेदार ?

कबाड़ के कारोबारियों ने लगाये कूड़े के ढेर गाड़ी स्वामियों ने गाड़िया खड़ी कर सड़के दी घेर ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | महानगर हल्द्वानी में जहां एक ओर नगर निगम मानसून के मौसम में स्वच्छता को लेकर गंभीर नज़र आता है एवम हल्द्वानी शहर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाता है

  • वहीं दूसरी ओर आज देखा गया है कि उजाला नगर में नौनिहालों की पाठशाला ( स्कूलो ) के पास लगे हैं कूड़े के ढेर एवंम पाठशाला के द्वार को वाहन स्वामियों ने बनाया पार्किंग स्थल
  • सबसे अहम बात यह है कि शहर के मुख्य मार्गो एवं वार्डो की सड़कों में अत्यधिक वाहन खड़े होने के कारण सफाई कर्मचारियों को मौहल्लो \ वार्डो में सफाई करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सोनिका परेड 26 से 29 जनवरी तक बूक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को सभा की अनुमति नहीं

  • वही समय-समय पर वार्डो के कूड़े को लेकर नगर निगम परिसर में नेतागिरी चमकाने की होड़ में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ महानुभाव आक्रोश व्यक्त करते है
  • वही देखा गया है कि महानगर हल्द्वानी क्षेत्र के अनेको वार्डो एवं गली मोहल्लों में लाइन से खड़ी गाड़ियां कार्य करने में सफाई कर्मचारियों के कार्य में वाधा उत्पन्न करती हैं – यह भी देखा गया है कि सड़कों पर खड़े वाहनों का समय-समय पर संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा चालानी कार्यवाही भी की जाती है इसके बावजूद महानगर हल्द्वानी के गली मोहल्लों की सड़कें वाहनों से पटी पड़ी हैं ऐसे में कैसे हो शहर के वार्डो की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...