कुकरमुत्तो की तरह हल्द्वानी में खुले कोचिंग सेंटर \ पी जी छात्रावास कर रहे छात्रों को भ्रमित

कुकरमुत्तो की तरह हल्द्वानी में खुले कोचिंग सेंटर \ पी जी छात्रावास कर रहे छात्रों को भ्रमित
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर हल्द्वानी से मिल रही है | जानकारी के मुताबिक महानगर हल्द्वानी में कई इलाको एवं गली मौहल्लों में युवाओ के उज्वल भविष्य बनाने के नाम पर छात्र – छात्राओं की ज़िंदगी से खिलवाड़ करते हुए कोचिंग क्लासेस के नाम पर मोटी रकम वसूलकर अपनी जेबे भरने में लगे है कोचिंग सेंटर संचालक > सबसे अहम बात जांच पड़ताल करने पर देखा गया है कि गली मौहल्लो में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों में नहीं है सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामात यदि कोई बड़ा हादसा होता है ज़िम्मेदार ?

यदि बात की जाये तो अभी पिछले ही महीने

दिल्ली में संचालित एक कोचिंग सेंटर में अग्निकांड होने पर बहुमंज़िला इमारत की खिड़कियों से अपनी जान बचाने के लिए कई छात्रों कूद गए थे जिसमे कई छात्र छात्राये गंभीर रूप से घायल भी हुए थे , इससे पूर्व भी देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे ही हादसे हुए

यदि बात की जाये कोचिंग के नाम पर हल्द्वानी में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल के क्लास रूम से ज्यादा बच्चे एक सत्र में पढ़ाये जा रहे हैं। कुछ कोचिंग संस्थानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी लोग इंटरनेट पर अपनी फर्जी रेटिंग दिखाकर लोगों को भ्रमित कर मनमानी फीस वसूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शहर में फायर सर्विस नैनीताल की तत्परता से बड़ा अग्निकांड होने से टला

बता दें कि अगर आप अपने बच्चे का किसी कोचिंग सेंटर में दाखिला कराने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए क्योंकि शहर में अधिकांश कोचिंग सेंटर भ्रम फैलाकर बच्चों व उनके अभिभावकों को अपने जाल में फंसा रहे है। इंटरनेट के माध्यम से वह खुद फीड बैक लिखकर प्रतियोगी छात्रों को गुमराह भी कर रहे हैं।

शहर में दुर्गा सिटी सेंटर , कालाढूँगी रोड, नैनीताल रोड़, नवाबी रोड़, मुखानी नहर कवरिंग रोड़, जगदम्बा नगर, बरेली रोड़, रामपुर रोड़, लालडाट रोड़, लामाचौड़ आदि स्थानों पर कोचिंग सेंटरों \

पी जी छात्रावासों का जाल बिछा हुआ है।

सीबीएसई स्कूलों के कुछ शिक्षकों ने भी अपने घरों में बोर्ड लगा रखे हैं। कोई अपने को फिजिक्स, मैथ और कैमिस्ट्री का भीष्म पितामह बता रहा है तो कोई बॉयलोजी का। शहर का ऐसा कोई चौराहा नहीं है जहां पर इन कोचिंग सेंटरों के होर्डिंग टॉपर बच्चों की फोटो लगाकर लोगों को आकर्षित न कर रहें है, जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत की है और टयूशन पढ़ी भी नही है। इन कोचिंग सेंटरों में बच्चे के पारिवारिक पृष्ठ भूमि को देखकर फीस तय की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में 24 कोरोना संक्रमित मिले नैनीताल में तीन

एक एक क्लास में 80 से सौ छात्र पढ़ाए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा सकता है कि एक बच्चे को कितना समय देते होंगें कोचिंग के शिक्षक। हालात यह हो गए है कि जिस घर में तीन चार कमरे हैं वो कोचिंग सेंटर खोल रहे है। सही बात तो यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले बहुत से छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक हल्द्वानी में कोचिंग संस्थानों में प्रवेश लेने से पहले इंटरनेट पर हल्द्वानी की कोचिंग को सर्च कर रहे हैं।

इसमें वह कई कोचिंग संस्थानों के इंटरनेट पर फैलाए झूठे जाल में फंसने लगे हैं। एक अभिभावक ने बताया कि उसने इंटरनेट पर फाइव स्टार देखकर अपने बच्चे को प्रवेश दिला दिया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि उस कोचिंग सेंटर का प्रदर्शन ठीक नहीं है। कुछ कोचिंग संस्थान खुद इंटरनेट पर युवतियों को बैठाकर अपनी ब्रांडिंग करा रहे हैं और साथ ही फर्जी फीड बैक देकर फाइव स्टार भी बढ़ा रहे हैं।

विशेषज्ञों की माने तो हल्द्वानी में किसी भी कोचिंग में प्रवेश दिलाने से पहले उसकी जमीनी तौर पर पड़ताल जरूरी है। इसके लिए किसी स्तर पर भरोसा करने की जगह उस कोचिंग में जाकर फैकल्टी, बच्चों के प्रदर्शन और पूर्व में हुए सेलेक्शन को देखना चाहिए। अधिकांश कोचिंग सेंटरों पर जो फैकल्टी पढ़ा रही है वो स्तरीय नहीं बल्कि काम चलाऊ है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा थानाध्यक्ष द्वारा नाइट कर्फ्यू की दी गई हिदायत रात 11 बजे से प्रात: पांच बजे तक रहेगा लागू

ऐसे सेंटरों पर अभिभावक अपनी मेहनत की कमाई बेकार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कई ऐसे भवनों में कोचिंग संचालित हैं जहां बच्चों के जाने का एक ही रास्ता है। अगर कोई हादसा होता है तो बच्चों को सुरक्षित निकालना भी मुश्किल है।

वहीँ जिम्मेदार अधिकारियों ने हल्द्वानी के कोचिंग सेंटरों में आग से निपटने के उपकरणों की जांच पड़ताल लंबे समय से नहीं की है। यदि की होती तो तमाम कोचिंग सेंटर फेल हो गए होते। हालात यह है कि कई शिफ्टों में पढ़ाई करवा रहे कोचिंग सेंटर सिर्फ भीड़ एकत्र करने पर भरोसा कर रहे हैं उनको क्वॉलिटी एजुकेशन की जरा भी फिक्र नहीं है।

अगर देखा जाए तो पूरे शहर में दर्जन भर शिक्षक ही ऐसे है जिनके नाम की ब्राडिंग पर कोचिंग सेंटर भीड़ एकत्र करने में कामयाब हो रहे हैं। इन सेंटरों का भी अगर सफलता का प्रतिशत देखा जाए कोई अत्यधिक प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन मजबूर मां बाप चौराहों पर लगे होर्डिंग्स के दावों को देखकर एडमीशन करवा रहे हैं।

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...