संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | काठगोदाम क्षेत्र में युवती की हत्या से हड़कंप। एसएसपी और एसपी सिटी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची घटनास्थल पर।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इस समय की बड़ी खबर आ रही है। काठगोदाम में एक युवती की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सौतेले पिता और भाई ने बेटी और दामाद पर हमला किया है। धारदार हथियार से हमले में बेटी की मौत हो गई जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल है। हत्या के पीछे की वजह बेटी की शादी से नाराज होना बताया जा रहा है। आनन-फानन में दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान पुत्र शेर अली निवासी कोलटेक्स काठगोदाम जिसकी पत्नी शहनाज जिससे की लगभग डेढ़ माह पहले लव मैरिज की थी। आज शाम लगभग 6:30 पर लड़की के पिता सलीम अंसारी और भाई असलम ने चाकू और तलवारों से लड़की शहनाज और सलमान के ऊपर हमला कर दिया ,तलवार के वार से लड़की की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गयी,।
वहीं सलमान को काफी नाज़ुक हालत में बेस हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सलमान को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक सलमान की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। इधर बताया जा रहा है दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर जिले की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी ,एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र वह थाना अध्यक्ष समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। इधर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595