शासन प्रशासन द्वारा तिपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने पर सौंपा ज्ञापन-देखे वीडिओ

शासन प्रशासन द्वारा तिपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने पर सौंपा ज्ञापन-देखे वीडिओ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी कोतवाली परिसर में तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी नैनीताल से मिलने पहुंचे टेंपो चालकों का कहना है कि कोरोना काल में ऑटो व्यवसाय पूर्णता बंद होने के कारण टेंपो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया था वहीं इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर टेंपो चालकों में व्यवसाय की  उम्मीद जगी है परंतु शासन प्रशासन के द्वारा टेंपो संचालन को स्टैंड से प्रतिबंधित किया जा रहा है उनका कहना है कि त्योहारों के मौके पर कार एवं अन्य वाहन शहर में प्रवेश करते हुए स्टेडियम में अपने वाहन पार्किंग करेंगे टेंपो चालकों का कहना है कि ऑटो चालक दूरदराज के गरीब सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करते हैं व्यक्ति दीपावली की खरीदारी कर अधिक दूरी तक  समान लेकर जाने के लिए असमर्थ होता है वही टेंपो चालकों के द्वारा कहा गया है कि तिपहिया ऑटो चालक सदैव ही शासन प्रशासन का सहयोग की भावना से कार्य करते हैं त्योहारों के मौके पर शासन प्रशासन द्वारा कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उनको मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है एवं टेंपो संचालन को लेकर एक तरफा कार्यवाही कर दी जाती है जो कि उचित नहीं है वही प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी नैनीताल एवम एसपी सिटी से अपील की है कि तिपहिया ऑटो को प्रतिदिन स्टैंड से चलने की उचित व्यवस्था की जाए जिससे टेंपो चालकों की आजीविका सुचारू रहे त्योहारों के मौके पर उनको निराश ना होना पड़े एसएसपी नैनीताल ने टेंपो चालकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस बात पर विचार विमर्श कर टेंपो चालकों की समस्या का समाधान किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  विकास के कार्यों में न पक्ष है ना विपक्ष शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण व सुधारीकरण हेतु 2 करोड रु देने की घोषणा की>VIDEO

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष केदार पलड़िया, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी ,महासचिव प्रिंस आहूजा, उपाध्यक्ष सोनू सिंधी ,संचालक पंकज नेगी ,सचिव सचिदानंद पंत एवं अन्य टैम्पू चालक  मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  हुतात्मा दिवस पर 47 बजरंगिओ ने किया रक्तदान> VIDEO
सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...