विकास के कार्यों में न पक्ष है ना विपक्ष शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण व सुधारीकरण हेतु 2 करोड रु देने की घोषणा की>VIDEO

विकास के कार्यों में न पक्ष है ना विपक्ष शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण व सुधारीकरण हेतु 2 करोड रु देने की घोषणा की>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

शहरी विकास मंत्री ने हल्द्वानी शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण एवं सुधारीकरण हेतु 2 करोड रूपये देने की घोषणा की।

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL -HALDWANI | शहरी विकास एवं आवास वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को नगर निगम सभागार में सम्बोधित करते हुये कहा कि बैंणी सेना लगन व कर्मठता से कार्य कर ही है आज देश के साथ ही पूरे प्रदेश में बैंणी सेना के कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने कहा बैंणी सेना के प्रत्यक्ष को आज देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में नवाचार के कार्य प्रारम्भ करने पर सभी को बधाई दी। इससे महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करा प्रवीण सिंह काशी को गैरसैण स्थाई राजधानी बनाने का आश्वासन दिया

शहरी विकास एवं आवास वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल

उन्होंने कहा विकास के कार्यों में न पक्ष है ना ही विपक्ष। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि वही है जो विकास के लिए कोई मौका ना चुके। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा हल्द्वानी शहर में 30 हजार स्ट्रीट लाईटों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जल्द ही शेष 5 हजार स्ट्रीट लाईटों का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्हांेने बैंणी सेना द्वारा 35 लाख प्रतिमाह यूजर चार्जेज पर बधाई दी।

मंत्री अग्रवाल ने दमुवांढूगा में नवनिर्मित ओपन पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने बच्चों,युवा एवं बुर्जुगों से मुलाकाल कर वार्ता की।

यह भी पढ़ें 👉  72 लाख से जेल रोड तिराहे का सौन्दर्यकरण

इस अवसर पर

मेयर डा जोगेन्द्र पाल सिंह रौेतेला

ने कहा कि हल्द्वानी शहर को 2200 करोड की प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी उन कार्यो पर टेन्डर प्रारम्भ हो गई है। प्रथम चरण में सीवर, पेयजल, इंट्रीग्रेटेड लेन आदि के लिए सात सौ करोड टैंडर हो गये है साथ ही सिटी कमाण्ड सेन्टर तहसील परिसर में आधुनिक भवन निर्माण हेतु हेतु 245 करोड की योजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा। इससे तहसील परिसर के सभी कार्यालय एक छत के नीचे होंगे साथ ही सिटी कमाण्ड सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इंटरसिंटी बस टर्मिनल भी इसी स्थान से संचालित होगा। उन्हांेेने कहा हल्द्वानी शहर में 25 करोड की लागत से सीवरेज प्लांट एवं ओपन पार्को का निर्माण पूर्व हो चुका है। उन्होंने बैंणी सेना के द्वारा किये गये कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है आज पूरा शहर बैंणी सेना को सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री श्याम सकीर्तन महोत्सव एक शाम लखदातार के नाम

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, साकेत अग्रवाल, पार्षद राजेन्द्र सिह नेगी, अमित बिष्ट, दिनेश सिंह, डूगर सिंह, धीरेन्द्र पाठक, प्रताप रैक्वाल, किशोर जोशी, रंजन बर्गली, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, दीपा, राजेन्द्र अग्रवाल के साथ ही डायरेक्टर शहरी विकास विनोद, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह के साथ ही बैंणी सेना, स्वयं सहायता समूहों, स्वच्छक, पर्यावरण मित्र के साथ ही जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।