एक कहावत जनता के लबो पर आई ( लगता है चुनाव आ गया शिलान्यास उद्घाटनो का दौर आ गया ) आज ये कहावत यथार्थ होती दिखाई दी
जनता जनार्दन की आवाज * संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी | लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने के साथ साथ पूरे देश में मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.
यदि बात की जाये लोकसभा का कार्यकाल पूर्ण हो गया नगर निकाय का कार्यकाल भी पूर्ण हो गया आगामी महीनो में पुनः नगर निकाय के चुनाव संम्पन्न होंगे
वही बात की जाये तो विधान सभा चुनाव 2022 में हुए थे , चुनावो से पूर्व विधासभा हल्द्वानी के मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो में भी सड़के छतिग्रस्त खस्ता हालातो वाली सड़को में आम जनता ( वोटर ) चलने को मज़बूर थे
लेकिन जनता की परशानियों से बेखबर शहर के माननीयो को शायद जनता की आवाज सुनाई नहीं दी एवम जनता की पीड़ा दिखाई नहीं दी
सबसे अहम सवाल 3 \ 3 चुनावो का बिगुल बजते ही महानगर हल्द्वानी के मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो में चुनावी शिलान्यास \ उद्घाटन के पटशिलाओं की बाढ़ आ गई
वही जनता का कहना है कि चुनावी माहौल बनाने वोटरों को रिझा विकास कार्यो के नाम पर वाहवाही लुटते हुए सत्ता की कुर्सी तक पहुँचने के लिए चुनावी रणभूमि में सक्रिय हुए
जनता ने यह आरोप भी लगाए की व्यपारियो , वार्डो की जनता , कई समाजसेवी संगठनों ने बदहाल मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो की सड़को को लेकर शासन प्रशासन , नगर निगम , माननीयो को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत भी कराया , परन्तु सभी जगह से कोरे अश्वाशनो के अलवा कुछ नहीं मिला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595