आचार संहिता से पूर्व वोटरों को साधने के लिए शिलान्यास \ उद्घाटन के चुनावी झुनझुने>4 VIDEO

आचार संहिता से पूर्व वोटरों को साधने के लिए शिलान्यास \ उद्घाटन के चुनावी झुनझुने>4 VIDEO
ख़बर शेयर करें -

एक कहावत जनता के लबो पर आई ( लगता है चुनाव आ गया शिलान्यास उद्घाटनो का दौर आ गया ) आज ये कहावत यथार्थ होती दिखाई दी

जनता जनार्दन की आवाज * संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी | लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने के साथ साथ पूरे देश में मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.

यदि बात की जाये लोकसभा का कार्यकाल पूर्ण हो गया नगर निकाय का कार्यकाल भी पूर्ण हो गया आगामी महीनो में पुनः नगर निकाय के चुनाव संम्पन्न होंगे

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोद की कांग्रेस से निष्कासन के रिएक्शन कांग्रेस पर आरोपों की बौछार

वही बात की जाये तो विधान सभा चुनाव 2022 में हुए थे , चुनावो से पूर्व विधासभा हल्द्वानी के मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो में भी सड़के छतिग्रस्त खस्ता हालातो वाली सड़को में आम जनता ( वोटर ) चलने को मज़बूर थे

लगता है चुनाव आ गया शिलान्यास / उद्घाटनो के झुनझुनो का दौर आ गया

लेकिन जनता की परशानियों से बेखबर शहर के माननीयो को शायद जनता की आवाज सुनाई नहीं दी एवम जनता की पीड़ा दिखाई नहीं दी
सबसे अहम सवाल 3 \ 3 चुनावो का बिगुल बजते ही महानगर हल्द्वानी के मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो में चुनावी शिलान्यास \ उद्घाटन के पटशिलाओं की बाढ़ आ गई

यह भी पढ़ें 👉  बीस सूत्रीय मांगों एवम पुरानी पेंशन व शिथिलीकरण को बहाली को लेकर की मांग

वही जनता का कहना है कि चुनावी माहौल बनाने वोटरों को रिझा विकास कार्यो के नाम पर वाहवाही लुटते हुए सत्ता की कुर्सी तक पहुँचने के लिए चुनावी रणभूमि में सक्रिय हुए

यह भी पढ़ें 👉  नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने चार्ज संभालने के बाद पर्यटन सीजन को लेकर कही ये बात

जनता ने यह आरोप भी लगाए की व्यपारियो , वार्डो की जनता , कई समाजसेवी संगठनों ने बदहाल मुख्य मार्ग – आंतरिक मार्ग – बाजार छेत्र – नगर निगम वार्डो की सड़को को लेकर शासन प्रशासन , नगर निगम , माननीयो को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत भी कराया , परन्तु सभी जगह से कोरे अश्वाशनो के अलवा कुछ नहीं मिला

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...