बीस सूत्रीय मांगों एवम पुरानी पेंशन व शिथिलीकरण को बहाली को लेकर की मांग

बीस सूत्रीय मांगों एवम पुरानी पेंशन व शिथिलीकरण को बहाली को लेकर की मांग
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी जनपद नैनीताल में आज उत्तराखंड जल संस्थान तिकोनिया में बीस सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराने हेतु उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा गेट मीटिंग की गई। वक्ताओं में श्री आर एस ऐरी मुख्य संयोजक जीवन सिंह चिलवाल, शोभा टम्टा ,डिकर सिंह पडियार जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, रमेश चंद्र जोशी मंडलीय सचिव , मोहन राम आर्य , श्री गिरीश चन्द्र जोशी जिला उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव संयोजक द्वारा कहा गया कि सरकार को सभी मांगों पर शासनादेश जारी करना चाहिए ।

यह भी पढ़ें 👉  हज़ारो रुपया फ़ीस वसूली नौनिहालों की ज़िंदगी दाव पर लगा दी टैक्सी में स्कूली 26 बच्चों को ले जा रहे वाहन चालक के डीएल निरस्तीकरण की भी भेजी रिपोर्ट >VIDEO

पुरानी पेंशन व शिथिलीकरण को बहाल करने की मांग की गई। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि वेतनमानों को डाउनग्रेड करने की कोशिश किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गिरीश चन्द्र जोशी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड जल संस्थान व संचालन श्री हरिकेश भारती प्रांतीय महामंत्री द्वारा किया गया ‌। संयोजक जगदीश बिष्ट द्वारा कहा गया है कि एल टी से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति शीघ्र की जाय। कार्यक्रम में पूजा आर्या, प्रकाश चन्द्र ,खीम सिंह नगदली सुरेश यादव, अर्जुन सिंह , सचिन साह रमाकांत यादव, जीवन सिंह, सुनीता दुर्गापाल , तारा देवी, पार्वती देवी, कैलाश चन्द्र भट्ट, भुवन चंद्र पांडेय आलोक कुमार, गिरीश चन्द्र अखिलेश शर्मा गिरीश जोशी पंकज सनवाल व लोकेश गोस्वामी भी उपस्थित थे।

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...